यूपी बॉर्ड की टॉपर प्राची निगम को कौन नहीं जानता. 55 लाख बच्चों में से 98 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स लेने वाली प्राची निगम को उनके चेहर और बालों के लिए जमकर ट्रोल किया गया था. लोग उनकी काबिलियत की बजाए उनके चेहरे का मजाक उड़ाने लगे थे. लेकिन, आज प्राची देसाई का मेकओवर वीडियो वायरल हो रहा है जिसे इंफ्लुएंसर और म्यूजिशियन अनीश भगत (Anish Bhagat) ने मेकओवर दिया है. वीडियो अंत तक देखें. वीडियो में प्राची ने एक ऐसा मैसेज दिया है जिससे लोगों ने बच्ची की जमकर तारीफ की है. मैसेज में प्राची कह रही हैं कि मैं वैसी ही लग रही हूं. प्यारी महिलाओं आप कभी उस चीज को ठीक करने की कोशिश मत करो जो कभी बिगड़ी ही नहीं है. देखिए वीडियो.