Roti or Taco?, VIRAL VIDEO: जो लोग कभी पीजी या फिर हॉस्टल में रहे हैं वो ये वीडियो देख समझ जाएंगे कि आखिर इस लड़की पर क्या बीत्ती होगी. जी हां, एक लड़की ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में लड़की ने दिखाया की उनके पीजी में रोटी नहीं बल्कि मैक्सिकन टैको मिलता है. लड़की रोटी को प्लेट पर मार कर भी दिखा रही है कि वो कितना सख्त है. जिसके बाद लोगों में इंटरनेट पर बहस छिड़ गई. एक यूजर ने लिखा खाने का मजाक क्यों बना रही हो लोगों को तो ये भी नहीं मिलता. तो दूसरे ने लिखा पीजी वाले पैसे लेते हैं और बदले में ऐसा खाना वीडियो बनाकर सही किया. आपकी इस मुद्दे पर क्या राय है ?