Youngest Pakistani Vlogger Video: शिराज़ी विलेज व्लॉग्स के नाम से व्लॉग बना रहा पाकिस्तान का ये सबसे नन्हा सा व्लॉगर इंटरनेट की जान बन चुका है. ये बच्चा अपने वीडियोज के जरिए लोगों का मनोरंजन करता है और दिनभर होने वाली अपनी चीजों को लोगों के बीच शेयर करता है. ये नन्हा बालक गिलगित-बाल्टिस्तान के खापलू गांव में रहता है. शिराज की उम्र महज 6 साल की है. देखिए इसके व्लॉग्स की एक झलक.