Canada Plane Viral Video: बीते शुक्रवार को कनाडा से एक खौफनाक वीडियो सामने आया. जानकारी के लिए बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Cmdr_Hadfield के पेज से शेयर किया गया है. वीडियों में देखा जा सकता है कि कैसे टेक ऑफ के बाद प्लेन से आग निकलने लगती है. जानकारी के अनुसार एक हवाई जहाज 389 यात्रियों और 13 क्रयू मेंबर के साथ पेरिस जा रहा था और जैसे ही टेक ऑफ किया उसके इंजन में आग लग गई. हालांकि प्लेन को वापस एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया और इस हादसे में किसी के हताहत और घायल होने की खबर नहीं है.