नई दिल्ली: कुछ दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) शादी से पहले ही आपस में काफी कंफर्टेबल हो जाते हैं. वे एक-दूसरे से पति-पत्नी (Husband-Wife) से ज्यादा दोस्तों की तरह साथ निभाने का वादा करते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर वेडिंग वीडियो (Wedding Video) खूब वायरल होते हैं (Viral Video). कुछ वीडियो कपल (Couple Video) को बहुत अच्छा मैसेज दे जाते हैं और बाकी दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) भी अपनी शादी में उन्हें रीक्रिएट करने की कोशिश में लग जाते हैं.


शादी होते ही खेलने लगे दूल्हा-दुल्हन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज-कल वेडिंग वेन्यू (Wedding Venue) पर शादी होते ही दूल्हा-दुल्हन के खेलने के कई वीडियो (Wedding Games Video) सामने आने लगे हैं. शादी की रस्मों में काफी थकान हो जाती है, ऐसे में इस तरह के वेडिंग गेम्स दूल्हा-दुल्हन को थोड़ा रिलैक्स होने का मौका देते हैं. इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में दूल्हा-दुल्हन स्कूल के बच्चों की तरह फ्रेंडशिप गेम (Friendship Game) खेलते हुए नजर आ रहे हैं.



दोस्ती के वादे से की शुरुआत


पति-पत्नी के रिश्ते (Husband Wife Video) में दोस्ती का होना बहुत जरूरी होता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर दूल्हा-दुल्हन का एक बहुत प्यारा वीडियो (Bride Groom Video) वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Viral Video) में दूल्हा-दुल्हन छोटे बच्चों की तरह इशारा करके एक-दूसरे का हाथ थामकर दोस्ती का वादा कर रहे हैं. इन दोनों की जोड़ी वाकई बहुत प्यारी लग रही है.


यह भी पढ़ें- शादी के कुछ महीनों बाद बदल जाती है जिंदगी, पति-पत्नी का होता है ये हाल


दूल्हे ने माथे पर किया 'किस'


दोस्ती का वादा पूरा होते ही दूल्हे ने दुल्हन के माथे पर 'किस' (Kiss Video) करके अपने रिश्ते और वादे की मोहर लगा दी. यह वीडियो (Romantic Video) बहुत क्यूट और रोमांटिक लग रहा है. हर रिश्ते की शुरुआत इतनी ही सच्चाई और खूबसूरती के साथ होनी चाहिए. इससे उनके बीच में मजबूती आती है.


ऐसे वेडिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें