नई दिल्ली: Weird News: कई लोगों को भरे-पूरे घर या सोसाइटी में भी अपने कमरे में अकेले रहने में घबराहट महसूस होती है. वे किसी के साथ रहने के बहाने ढूंढते रहते हैं. लेकिन दुनिया में एक ऐसा गांव (Village) भी है, जहां एक महिला अकेले (Sole Resident) रहती है. जी हां, यह महिला पूरे गांव में अकेले रहती है और उसे इस बात से न तो कोई परेशानी है और न ही डर लगता है.


हैरान कर देगी गांव की आबादी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका (America) के नेब्रास्का (Nebraska) राज्य में मोनोवी (Monowi) नाम का एक गांव है. इस गांव में 84 साल की एल्सी आइलर (Elsie Eiler) नामक महिला रहती हैं. यह दुनिया का इकलौता ऐसा गांव है, जहां आबादी (Population) के तौर पर सिर्फ एक महिला (Sole Resident) रहती है. इस गांव में एल्सी के अलावा और कोई नहीं रहता है. उनके इस अकेलेपन की कहानी काफी दिलचस्प है, जिसे सुनकर आप हैरान भी हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें- किसी का झूठ पकड़ना हो तो ध्यान से देखें उसकी नाक, रंग बदलते ही पकड़ लें


हजारों का भरती हैं बिल


एल्सी को अपने गांव से बहुत प्यार है और वे यहां अकेले रहती हैं ताकि कोई भी उनके गांव को भूतिया न कहे. सिर्फ इतना ही नहीं, एक सच्ची नागरिक (Citizen) की जिम्मेदारियां निभाते हुए वे अपने गांव का पानी और बिजली का टैक्स (Tax) भी अदा करती हैं. यह लगभग 500 डॉलर यानी 35 हजार रुपये पड़ता है.


गांव की मुखिया भी खुद और क्लर्क भी


गांव में अकेले रहने के कारण एल्सी (Elsie Eiler) ही यहां की कर्ता-धर्ता हैं. इस पूरे गांव (Monowi) के रखरखाव की जिम्मेदारी एल्सी पर है. वहां की पब्लिक जगहों की देख-रेख के लिए सरकार उन्हें कुछ रुपये देती है. उसको कैसे और कहां खर्च करना है, यह एल्सी पर ही निर्भर करता है. वे अपने गांव की मुखिया भी हैं और क्लर्क भी.


VIDEO



यह भी पढ़ें- मंगल ग्रह पर पहुंची भारत की 'बिंदी', सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऐतिहासिक तस्वीर


कैसे खाली हुआ गांव


साल 1930 तक इस गांव में तकरीबन 150 लोग रहा करते थे. 54 हेक्टेयर में फैले इस गांव की आबादी 1930 के बाद कम होती चली गई थी. 1980 तक यहां महज 18 लोग ही बचे थे. उसके बाद साल 2000 तक गांव में सिर्फ एल्सी और उनके पति ही बचे थे. साल 2004 में पति रूडी की मौत के बाद से इस गांव में एल्सी अकेले रह रही हैं. गांव से लोगों के पलायन की वजह पता नहीं चल पाई है.


ऐसी रोचक खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें