Advertisement
trendingPhotos852101
photoDetails1hindi

Double Decker Bus Luxury Home: London के कपल ने डबल डेकर बस में बनाया अपना घर

हर किसी का ख्वाब होता है कि उसका अपना घर (Dream Home) हो, जहां वह अपने हिसाब से और सुख-सुविधाओं के साथ रह सके. कुछ लोग अपनी जीवन भर की कमाई घर खरीदने में लगा देते हैं तो कुछ लोन (Loan) लेकर अपना सपना साकार करते हैं. लंदन के एक कपल ने अपने सपने को साकार करने के लिए डबल डेकर बस को ही लग्जरी होम (Double Decker Bus Luxury Home) में बदल दिया है. आप इनके घर की तस्वीरें देखेंगे तो अपना घर छोटा और फीका लगने लगेगा.

डबल डेकर बस में बसाया आशियाना

1/8
डबल डेकर बस में बसाया आशियाना

लंदन (London) में रहने वाली 26 वर्षीय चार्ली मैकविकर (Charlie MacVicar) और उनके 27 साल के पार्टनर ल्यूक वॉकर (Luke Walker) ने जब साथ रहने का फैसला किया तो उनके पास घर खरीदने या किराया देने के ज्यादा पैसे नहीं थे. वे अपने घरवालों के साथ शिफ्ट होने में भी सहज नहीं थे. ऐसे में उन्होंने अपने लिए एक चलता-फिरता आशियाना बसा लिया, जिसमें वे पूरी शानोशौकत के साथ रहते हैं. इस कपल ने एक डबल डेकर बस को लग्जरी होम (Double Decker Bus Luxury Home) में कन्वर्ट कर दिया. इसके लिए उन्होंने अपने दोस्तों व प्रोफेशनल्स की मदद ली थी. लंदन वॉल्वो प्लैक्सटन (London Volvo Plaxton) बस को घर बनाने (Home Interior) में तकरीबन 17.5 लाख का खर्च आया था.

किचन से लेकर गेस्ट रूम तक ने जीता दिल

2/8
किचन से लेकर गेस्ट रूम तक ने जीता दिल

इस खास घर के फर्स्ट फ्लोर पर एक बड़ा सा किचन (Kitchen), वर्क डेस्क (Work Desk), वॉशरूम (Washroom) और गेस्ट रूम (Guest Room) है. कपल के किचन में फार्म हाउस सिंक और फ्रिज भी है. इनके लिविंग रूम (Living Room) में लकड़ी का एक अवन (Wooden Oven) भी है.

एक कोना अपना भी

3/8
एक कोना अपना भी

घर की तस्वीरें देखकर ही कपल के लवी-डवी होने का अंदाजा लगाया जा सकता है. दरअसल, घर के एक कोने में इन लोगों ने एक छोटा सा डाइनिंग टेबल और दो कुर्सियां लगाई हुई हैं. यही इनका डाइनिंग एरिया (Dining Area) है.

सर्दी में काम आता है फायर प्लेस

4/8
सर्दी में काम आता है फायर प्लेस

लंदन (London) के ज्यादातर घरों में फायर प्लेस (Fire Place) जरूर होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए कपल ने अपने आशियाने में भी फायर प्लेस रखवाया हुआ है. ल्यूक वॉकर एक इंश्योरेंस (Insurance) कंपनी में काम करते हैं और फिलहाल वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) होने की वजह से बस में ही अपना वर्किंग स्पेस (Working Space) बना लिया है. वहीं उन्होंने फायर प्लेस भी बनवाया है.

लिविंग रूम में है शीशा और कपड़े

5/8
लिविंग रूम में है शीशा और कपड़े

इस कपल ने अपने घर को सजाने में कोई कमी नहीं रखी है. उनके लिविंग रूम (Living Room) में उनके कपड़े टंगे हुए हैं और तैयार होने के लिए शीशा और रोशनी की भी व्यवस्था है. सिर्फ यही नहीं, उनके घर में बाथ टब (Bath Tub) भी लगा हुआ है.

बेडरूम से दिखते हैं खूबसूरत नजारे

6/8
बेडरूम से दिखते हैं खूबसूरत नजारे

इस कपल (Couple) ने अपने घर के बाकी हिस्सों की तरह बेडरूम को भी अच्छी तरह से रेनोवेट करवाया है. उनके बेडरूम की खिड़की से सनराइज (Sunrise) और सनसेट (Sunset) के खूबसूरत नजारे दिखाई देते हैं.

मस्ती करने के लिए पोर्च एरिया

7/8
मस्ती करने के लिए पोर्च एरिया

कपल ने पोर्च एरिया में टीवी लगवाई है. साथ ही कुछ गद्दे और तकिए भी रखे हुए हैं. अपना मूड फ्रेश करने या बदलने के लिए उनके घर का यह हिस्सा काफी रेजुवनेटिंग (Rejuvenating) लगता है.

पिता की जमीन पर खड़ा है घर

8/8
पिता की जमीन पर खड़ा है घर

ट्रैवलिंग (Traveling) के शौकीन इस कपल (Couple) का खूबसूरत लग्जरी होम (Luxury Home) फिलहाल ल्यूक वॉकर के पिता की जमीन पर खड़ा हुआ है. इन्होंने दो बकरियां भी पाली हुई हैं और कपल अपने इस घर को जरूरत से ज्यादा स्पेशियस (Spacious) मानता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़