Man Saves Wolf Life Video: सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे वीडियो मौजूद हैं, जिसमें कुछ जानवर बुरी तरह फंस जाते हैं और वह किसी से उम्मीद करते हैं कि उसे बचाव सहायता मिले. हालांकि, ज्यादातर वीडियो में इंसान ही पशुओं को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा देते हैं. इन वीडियो में कुछ जानवर किसी गड्ढे में गिर जाते हैं या फंस जाते हैं. उसे बचाने के लिए इंसान अपना पूरा प्रयास करते हैं. इस दौरान जानवरों की जान तो बच जाती है, लेकिन उन्हें यह भी डर रहता है कि कहीं बचाने के चक्कर में वह खुद शिकार न बन जाए. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भेड़िया को बचाने के लिए शख्स ने लगाई जान की बाजी


वायरल होने वाले इस वीडियो में हम एक अकेले आदमी को देख सकते हैं जो एक भेड़िये को बचाने की कोशिश कर रहा है जिसका अगला पैर जाल में फंसा हुआ है. वीडियो को टेरिफायिंग नेचर (@TerrifyingNatur) ने ट्विटर पर एक कैप्शन के साथ शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "बहादुर आदमी ने छड़ी की मदद से भेड़िये को जाल से बचाया.” उस शख्स के पास गजब की हिम्मत थी, क्योंकि उसके पास केवल एक छड़ी थी और फिर भी उसने भेड़िये की तरह एक क्रूर जानवर के पास जाने का साहस जुटाया. लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि कोई भी व्यक्ति इंसानियत के नाते ही किसी की जानवर की मदद करता है, भले ही उसपर खतरा ही क्यों न हो.


 



 


वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया


इस वीडियो को देखने के बाद कई सारे यूजर्स हैरान रह गए. ऐसा वीडियो बेहद ही कम देखने को मिलता है. हालांकि, शख्स ने बेहद ही सावधानी के साथ भेड़िये की जान बचाई. उसने भेड़िये के गर्दन पर लोहे के रॉड को रखा और फिर अपनी जान बचाते हुए फेंसिंग में फंसे हुए उसके पैर को बाहर निकाला. इसके बाद वह सावधानी बरतते हुए वहां से भाग निकला. एक यूजर ने लिखा, "बहुत बढ़िया बहादुर आदमी!" एक अन्य यूजर ने लिखा, "जो लोग संकट में जानवरों की सेवा करते हैं वे वास्तव में दयालु प्राणी हैं." 


जरूर पढ़ें-