Zomato Delivery Boy सोसाइटी में सुनी म्यूजिक तो झूमकर करने लगा गरबा, Video छू लेगा आपका दिल
Advertisement
trendingNow11392893

Zomato Delivery Boy सोसाइटी में सुनी म्यूजिक तो झूमकर करने लगा गरबा, Video छू लेगा आपका दिल

Delivery Boy Garba Dance: एक दिल छू लेने वाला उदाहरण आप जोमैटो डिलीवरी एजेंट (Zomato Delivery Agent) का सोसाइटी में डांस करते हुए वीडियो के जरिए देख सकते हैं. वह शख्स म्यूजिक सुनकर इतना खुश हो गया कि अकेले ही डांस करने लगा.

 

Zomato Delivery Boy सोसाइटी में सुनी म्यूजिक तो झूमकर करने लगा गरबा, Video छू लेगा आपका दिल

Zomato Delivery Boy Garba Dance: नवरात्रि का त्योहार भले ही बीत गया हो लेकिन अभी भी उससे जुड़े कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कुछ ऐसे वीडियो सामने आए, जिसे लोग शेयर किए बिना नहीं रह सके. नवरात्रि में लोग झूमकर गरबा करना पसंद करते हैं. जैसे ही लोग शाम को गरबा म्यूजिक सुनते हैं तो अपने पैर थिरकाने पर मजबूर हो जाते हैं. इसका एक दिल छू लेने वाला उदाहरण आप जोमैटो डिलीवरी एजेंट (Zomato Delivery Agent) का सोसाइटी में डांस करते हुए वीडियो के जरिए देख सकते हैं. वह शख्स म्यूजिक सुनकर इतना खुश हो गया कि अकेले ही डांस करने लगा.

खुशी से अचानक Delivery Boy करने लगा डांस

आशीष मुले द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो मुंबई की अर्केड अर्थ हाउसिंग सोसाइटी का है. क्लिप सिंपल है लेकिन यह अनंत आनंद बिखेरती है और लोगों में उत्सव का उत्साह बढ़ाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि डिलीवरी एजेंट पैदल सोसाइटी में चला जा रहा होता है और अचानक उसके कान में कुछ गरबा म्यूजिक सुनाई देती है, लेकिन वह अपने पैर थिरकाने से खुद को रोक नहीं पाता और फिर गरबा मूव्स करने लगता है क्योंकि बैकग्राउंड में म्यूजिक बजता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए आशीष मुले ने कैप्शन में लिखा, 'गरबा नाइट्स की तैयारी कर रहे हैं? फिक्र नहीं, जीवन के हर पल का आनंद लें.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AshIsh MuLe (@iamparalkar)

 

वीडियो देखने के बाद लोगों ने कुछ ऐसे दिए रिएक्शन

जोमाटो डिलिवरी बॉय (Zomato Delivery Boy) द्वारा डांस करने वाले इस क्लिप को 2 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और ढेरों प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. शख्स की खुशी ने नेटिजन्स का दिल जीत लिया. कई लोगों ने लिखा कि कैसे त्यौहार समाज के हर कोने के लोगों को एकजुट करने की क्षमता रखते हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं इस दुनिया को एक ऐसी जगह बनाना चाहता हूं जहां हर कोई कभी भी ऐसे वाइब में शामिल हो सके.' एक अन्य यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा, 'इसे ही कहते हैं असली खुशी.' तीसरे यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा, 'जेठालाल क्या यह आप हैं?'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news