दुनिया को अपने खिलाफ होता देख घबराया चीन, सामने आया शी जिनपिंग का रिएक्शन
Advertisement
trendingNow11033055

दुनिया को अपने खिलाफ होता देख घबराया चीन, सामने आया शी जिनपिंग का रिएक्शन

दक्षिण चीन सागर (South China Sea) समेत दुनियाभर में अपनी दबंगई पर वैश्विक विरोध होते देख चीन (China) घबरा गया है. अब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) का रिएक्शन सामने आया है. 

शी जिनपिंग (फाइल फोटो)

बीजिंग: दक्षिण चीन सागर (South China Sea) समेत दुनियाभर में अपनी दबंगई पर वैश्विक विरोध होते देख चीन (China)  घबरा गया है. चीन के राष्ट्रपति चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने कहा कि उनका देश न तो दक्षिण पूर्व एशिया पर प्रभुत्व हासिल करना चाहता है और न ही अपने छोटे पड़ोसियों के साथ दबंगई करना चाहता है.

  1. 'पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों की चाहत'
  2. फिलीपीन ने जताया चीन का विरोध
  3. SCS पर चीन का विरोध कर रहे पड़ोसी देश

शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने यह टिप्पणी सोमवार को ‘दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ’ (ASEAN) के सदस्य देशों के साथ एक ऑनलाइन सम्मेलन में की. यह सम्मेलन चीन और आसियान के बीच संबंधों की 30वीं वर्षगांठ मनाने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था.

'पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों की चाहत'

चीन (China) की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के मुताबिक शी ने कहा, ‘चीन प्रभुत्ववाद और सत्ता की राजनीति का दृढ़ता से विरोध करता है. वह अपने पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखना चाहता है. संयुक्त रूप से इस क्षेत्र में स्थायी शांति बनाए रखना चाहता है और निश्चित तौर पर वर्चस्व नहीं जमाएगा या छोटे देशों पर दबंगई नहीं करेगा.’

फिलीपीन ने जताई चीन से नाराजगी

शी ने यह टिप्पणी चीनी तट रक्षक पोतों द्वारा विवादित दक्षिण चीन सागर (South China Sea) तट पर सैनिकों को आपूर्ति करने वाली दो फिलीपीनी नौकाओं पर पानी की तेज बौछार करने के कुछ दिनों बाद आई है. फिलीपीन (Philippines) के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने सम्मेलन में भाषण देते हुए इस घटना पर नाराजगी जताई थी. जिसके बाद शी जिनपिंग ने इस पर रिएक्शन दिया. 

SCS पर चीन का विरोध कर रहे पड़ोसी देश

रिपोर्ट के मुताबिक सम्मेलन के दौरान शी जिनपिंग ने चीन (China) की अपनी बढ़ती शक्ति और प्रभाव के बारे में पड़ोसी देशों की चिंताओं को दूर करने की कोशिश की. विशेष रूप से दक्षिण चीन सागर पर अपने दावे को लेकर, जिसपर आसियान (ASEAN) के सदस्य देश मलेशिया, वियतनाम, ब्रुनेई और फिलीपीन भी दावा करते हैं. जिनपिंग ने कहा कि वह अपने पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्वक रहना चाहता है और किसी को दबाने की कोशिश नहीं करेगा. 

ये भी पढ़ें- कभी सुना है ऐसा! पानी में डूबकर मर गया मगरमच्छ, सामने आई ये वजह

रिपोर्ट के मुताबिक आसियान (ASEAN) के इस ऑनलाइन सम्मेलन में म्यांमार का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ. दरअसल म्यांमार की सैनिक सरकार ने आसियान के दूत की गिरफ्तार नेता सान सू ची और दूसरे नेताओं से मुलाकात कराने से इनकार कर दिया था. इसके बाद आसियान ने म्यांमार के सैन्य शासक जनरल मिन आंग हलिंग को इस सम्मेलन में शामिल होने से रोक दिया. 

(इनपुट भाषा)

LIVE TV

Trending news