China News: चीन की एक बड़ी साजिश सामने आई है. चीन के इस खुफिया कदम का खुलासा कनाडा में हुआ है. चीन कनाडा में 'गुप्त पुलिस स्टेशन' संचालित कर रहा था. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चीन दुनिया भर में ऐसे 102 स्टेशनों को संचालित कर रहा है. सीटीवी न्यूज ने एक मानवाधिकार संगठन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दुनिया भर में दर्जनों अतिरिक्त चीनी "पुलिस सेवा केंद्र" पाए गए हैं. इनमें से कनाडा में कम से कम दो स्टेशन शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पेन स्थित गैर-सरकारी संगठन सेफगार्ड डिफेंडर्स ने सोमवार को जारी एक रिपोर्ट 'पैट्रोल एंड पर्सुएड' में कहा कि इसने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के अधिकारियों, चीनी पुलिस और राज्य मीडिया से कम से कम 48 अतिरिक्त दस्तावेज़ों के ओपन-सोर्स बयानों का इस्तेमाल किया. 


रिपोर्ट में सेफगार्ड डिफेंडर्स के हवाला से कहा गया है कि सितंबर में सामने आए 54 स्टेशनों में यह कनाडा के स्टेशन शीर्ष पर हैं. 53 देशों में चीन के ऐसे केंद्रों की संख्या लगभग 102 है. कुछ मेजबान देशों ने भी इन केंद्रों को स्थापित करने में सहयोग किया है.


रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टेशनों पर विदेशों में रहने वाले चीनी नागरिकों को लक्षित करने का आरोप है. विशेष रूप से उन लोगों पर जिन्होंने चीन में कथित रूप से अपराध किए हैं. इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि ऐसे लोगों को लौटने के लिए मजबूर किया जा सके. सेफगार्ड डिफेंडर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन पुलिस "स्टेशनों" के साथ ग्रेटर टोरंटो एरिया में पहले पुष्टि की गई थी, जो चीनी शहर फ़ूज़ौ से संचालित होते हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, टोरंटो स्टेशन मुख्य रूप से चीनी समुदायों में स्थित थे और इसमें मार्खम में एक आवासीय घर और एक मंजिला व्यावसायिक इमारत और स्कारबोरो में एक सुविधा स्टोर शामिल था.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं


(एजेंसी इनपुट के साथ)