बीजिंगः दक्षिण चीन में चन्द्र नववर्ष के दौरान पटाखों के एक अवैध स्टैंड में विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई. ‘रिपोर्टर्स संडे’ की खबर के अनुसार, गुआंग्शी के दक्षिणी क्षेत्र के स्टैंड संचालक को गिरफ्तार किया गया है. उस पर खतरनाक सामग्री को इस्तेमाल कर दुर्घटना को अंजाम देने का आरोप है. मंगलवार को हुई इस दुर्घटना में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खतरे में आया चीन का पोर्क उद्योग, अर्थव्यवस्था को हो सकता है करोड़ों का नुकसान


अभियोजकों का कहना है कि स्टैंड के संचालक की पहचान सिर्फ उसके उपनाम झांग से हुई है. उसने अपने किराने की दुकान के बाहर पटाखों को बेहद लापरवाही से रखा था जिसमें किसी भी चीज से आसानी से आग लग जाती. चीन ने इस साल पटाखों के उत्पादन और बिक्री पर कड़ी नियंत्रण किया है. आपको बता दें कि बीजिंग में चन्द्र नववर्ष के दौरान आतिशबाजी करना एक प्रमुख रस्म है, इसीलिए वहां के लोग इस आतिशबाजी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है. जानकारी के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार करके घटना की जांच में जुट गई है.