Pakistan Power Outages: पाकिस्तान का मुंबई कहे जाने वाले कराची शहर में इन दिनों लोगों का जीना मुहाल बना हुआ है. उत्तरी कराची समेत आस-पास के इलाकों में लंबे समय तक बिजली कटौती और बिजली चोरी ने लोगों की मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ा दी हैं.
Trending Photos
Pakistan Illegal Electricity Connections: पाकिस्तान में कंगाली कहिए या अंदरखाने की बड़ी गड़बड़ी कई शहरों में लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी लगभग तबाह हो गई है. पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी या मुंबई कहे जाने वाले कराची शहर में इन दिनों आम जनजीवन ठप होने के कगार पर है. उत्तरी कराची और उसके आस-पास के इलाकों में लंबे समय तक बिजली कटौती और बिजली चोरी से लोग ही नहीं प्रशासन भी त्रस्त हो गई है.
कराची में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी के बीच लंबे समय तक बिजली कटौती
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार कराची में खासकर उत्तरी कराची क्षेत्र के लोग बड़े पैमाने पर बिजली चोरी के बीच लंबे समय तक बिजली कटौती से जूझ रहे हैं, जिससे दैनिक परेशानियां और ज्यादा बढ़ गई हैं. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, कुछ घरों में हर दिन 12 घंटे तक बिजली कटौती होती है, जिससे पाकिस्तान के सबसे बड़े शहरों में से एक में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
कोई नियम कायदा नहीं, लोगों को कभी भी रुला सकती है बिजली कंपनी
मोहम्मद तारिक, फारूक खान और बाबर जैसे स्थानीय निवासियों के हवाले से रिपोर्ट में कराची के आसपास बिजली कटौती की भयावहता के बारे में विस्तार से बताया गया है. उनके मुताबिक, रोजाना सुबह 7:00 बजे से 8:30 बजे के बीच, फिर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और बाद में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली कटौती की जाती है. शाम की शुरुआत में थोड़ी राहत मिलती है फिर उसके बाद शाम 7:00 बजे से रात 10:30 बजे तक ब्लैकआउट होता है. इसके अलावा अनिर्धारित बिजली कटौती तो कभी भी हो सकती है.
उत्तरी कराची और आसपास बिजली कटौती से आवाम बेहद परेशान
यह बेहद मुश्किल हालात उत्तरी कराची के कई मजदूरों को प्रभावित करती है. बेचारे लंबे समय तक काम करने के बाद घर लौटते हैं और चिलचिलाती गर्मी में बिजली कटौती का सामना करने पर मजबूर होते हैं. बिजली कटौती रात तक जारी रहती है. मजदूरों के मुताबिक, अक्सर रात 1:30 बजे के बाद बिजली बहाल हो पाती है. नतीजतन, लोगों को पानी की सप्लाई को फिर से भरने जैसे जरूरी कामों को पूरा करने के लिए सुबह जल्दी उठने के लिए मजबूर होना पड़ता है. इससे वे अगले दिन भर कामकाज के दौरान थका हुआ महसूस करते हैं. वहीं, बच्चे बिजली कटौती के दौरान अपना होमवर्क पूरा नहीं कर पाते हैं.
ये भी पढ़ें- China: पाकिस्तान को कर्ज के जाल में फंसाया अब इस देश पर चीन की नजर, अरबों डॉलर की मदद का किया वादा
कराची में लंबे समय से बिजली चोरी का कहर, क्या है कुंडा कनेक्शन?
कराची शहर में लोगों की परेशानियों में और इजाफा यह है कि इलाके में अवैध बिजली कनेक्शन आम बात है. आपराधिक तत्वों ने बिजली एजेंसियों की कमजोरियों का फायदा उठाया है. 250 से अधिक घरों में अवैध रूप से बिजली की आपूर्ति की है, जिसे "कुंडा" के रूप में जाना जाता है. ये बिजली ऑपरेटर कथित तौर पर सेवा के लिए भारी शुल्क लेते हैं. वे लोग 10,000 पाकिस्तानी रुपये का अग्रिम भुगतान और 3,000 पाकिस्तानी रुपये का मासिक शुल्क मांगते हैं.
पुराने बुनियादी ढांचे और कुप्रबंधन से लगातार जूझ रहा कराची इलेक्ट्रिक
कराची शहर में प्राथमिक स्तर की सुविधा देने वाली कराची इलेक्ट्रिक (केई) को पुराने बुनियादी ढांचे और कुप्रबंधन से जूझना पड़ रहा है. हालांकि, सरकार का दावा है कि समस्याओं को कम करने के लिए कदम उठाए गए हैं. सरकार की ओर से सफाई में दलील दी गई है कि इनमें नई विद्युत सुविधाओं को फंड देना, नए नियमों को लागू करना वगैरह को मंजूरी दी गई है. लेकिन इन कदमों को पूरी तरह से लागू होने और पूरा होने में अक्सर समय लगता है.
तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!