COVID-19: क्या चीन में फिर से सक्रिए हो गया है ‘डेल्टा वेरिएंट’, कोरोना मरीजों में व्हाइट लंग्स के लक्षण दिखने के बाद उठा सवाल
Advertisement
trendingNow11507029

COVID-19: क्या चीन में फिर से सक्रिए हो गया है ‘डेल्टा वेरिएंट’, कोरोना मरीजों में व्हाइट लंग्स के लक्षण दिखने के बाद उठा सवाल

COVID-19 in China: चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि बीजिंग और उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में कुछ कोविड रोगियों ने की सीटी स्कैन रिपोर्ट में व्हाइट लंग्स के लक्षण दिखे हैं.

COVID-19: क्या चीन में फिर से सक्रिए हो गया है ‘डेल्टा वेरिएंट’, कोरोना मरीजों में व्हाइट लंग्स के लक्षण दिखने के बाद उठा सवाल

China News: कोरोना का प्रकोप चीन में जारी है. हालांकि बीजिंग कोविड को मात देने की हर संभव कोशिश कर रहा है लेकिन उसकी चुनौतियां कम होने की नाम नहीं ले रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ कोरोना संक्रमित मरीजों में व्हाइट लंग्स के लक्षण पाए गए हैं.

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि बीजिंग और उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में कुछ कोविड रोगियों ने की सीटी स्कैन रिपोर्ट में व्हाइट लंग्स के लक्षण दिखे हैं. ये सभी बुजुर्ग मरीज थे और कोरोना संक्रमण से बुरा तरह प्रभावित थे.

चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए यह खबर चिंताजनक तो थी लेकिन उसके लिए चुनौती तब और बढ़ गई जब कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में यह दावा किया गया कि व्हाइट लंग्स  का मिलना इस बात का संकेत है कि ये मरीज ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित नहीं थे, लेकिन वुहान में पाए गए डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित थे. बीजिंग ने इस रिपोर्ट का तुरंत खंडन किया कि कोरोना का पुराना डेल्टा वेरिएंट एक बार फिर सक्रिय हो गया है.

क्या कहते हैं जानकार
चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के इंस्टीट्यूट ऑफ वायरल डिजीज के डायरेक्टर जू वेनबो ने कहा कि कोविड-19 का रियल टाइम मॉनिटरिंग डाटा बताता है कि अभी चीन में डेल्टा वेरिएंट मौजूद नहीं है. साथ ही यह भी पता चला है कि डेल्टा वेरिएंट और ओमिक्रॉन वेरिएंट का रीकॉम्बिनेशन नहीं हुआ है. 

चीनी सरकार के दावों पर  हमेशा सवालिया निशान लगते रहे हैं. इसलिए यह कहना है कि चीन में कोरोना का पुराना डेल्टा वेरिएंट लौट आया है या नहीं, फिलहाल मुश्किल है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news