बिलावल भुट्टो के गोवा पहुंचते ही भारत ने दिया सख्त संदेश, नहीं मिलेंगे विदेश मंत्री जयशंकर
India-Pakistan Relation: बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) भारत तो पहुंच गए हैं, लेकिन उनकी भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक की कोई योजना नहीं है.
Bilawal Bhutto Zardari India Visit: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए गोवा पहुंच गए हैं. यह 2011 के बाद से पड़ोसी देश से भारत की पहली ऐसी उच्च स्तरीय यात्रा है. हालांकि, बिलावल भुट्टो के गोवा पहुंचते ही भारत ने पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है. बिलावल भारत तो पहुंच गए हैं, लेकिन उनकी भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक की कोई योजना नहीं है.
इस वजह से नहीं होगी जयशंकर-बिलावल की मुलाकात
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) विदेश मंत्रियों की परिषद (CFM) के सम्मेलन की तैयारियों से परिचित लोगों ने बताया कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) और बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) के बीच द्विपक्षीय बैठक की कोई योजना नहीं है, क्योंकि अभी तक पाकिस्तानी पक्ष से इसके लिए कोई अनुरोध नहीं आया है.
भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा संदेश
भारत ने द्विपक्षीय बैठक को लेकर आगे ना बढ़कर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को करारा संदेश दिया है. भारत कई सालों से लगातार कहता आया है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकती है. बता दें कि बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) की यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार आतंकवाद को इस्लामाबाद के निरंतर समर्थन सहित कई मुद्दों पर संबंधों में जारी तनाव के बीच आई है.
बिलावल भुट्टो को रचनात्मक चर्चा की उम्मीद
भारत पहुंचने से पहले बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने ट्वीट किया, 'गोवा, भारत के रास्ते में हूं. शंघाई सहयोग संगठन की सीएफएम में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की नुमाइंदगी करूंगा. इस बैठक में शिरकत करने का मेरा फैसला एससीओ के चार्टर के प्रति पाकिस्तान की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है.' उन्होंने आगे लिखा, 'मेरी यात्रा के दौरान, जो विशेष रूप से एससीओ पर केंद्रित है, मैं मित्र देशों के अपने समकक्षों के साथ रचनात्मक चर्चा की उम्मीद करता हूं.'
2011 के बाद भारत आने वाले पहले पाक विदेश मंत्री
बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) साल 2011 के बाद से भारत की यात्रा करने वाले पाकिस्तान के पहले विदेश मंत्री है. उनसे पहले हिना रब्बानी खार (Hina Rabbani Khar) ने 2011 में शांति वार्ता के लिए पाकिस्तान की विदेश मंत्री के रूप में भारत की यात्रा की थी.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)