Imran Khan: आजादी मार्च निकालने से पहले इमरान खान ने की भारत की तारीफ, सरकार को लेकर कही ये बात
Pakistan News: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लाहौर में आजादी मार्च निकाल रहे हैं. इससे पहले इमरान खान ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत में गैर-जिम्मेदार सियासत नहीं है.
Imran Khan News: पाकिस्तान में कई तरह के मुकदमों का सामना कर रहे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मौजूदा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इमरान खान आज लाहौर से इस्लामाबाद तक हकीकी आजादी मार्च निकाल रहे हैं. अपनी पार्टी के नेताओं और समर्थकों के साथ इमरान सड़कों पर उतरेंगे और खुद इस मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान भारत की तारीफ की. साथ ही कहा कि मैं नवाज की तरह भगोड़ा नहीं हूं.
'मैं नवाज की तरह भगोड़ा नहीं'
इमरान खान ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत में गैर-जिम्मेदार सियासत नहीं है. उन्होंने कहा, 'हम कानून का पालन करेंगे. कोई कानून नहीं तोड़ेंगे. मैं ISI की पोल खोल दूंगा. मैं नवाज तरीख की तरह भगोड़ा नहीं हूं. इस मार्च को लेकर इमरान खान की पार्टी ने लाहौर में बड़ी तैयारी की है. पार्टी का दावा है कि इस मार्च हजारों की तादाद मे लोग जुटेंगे.
इस मार्च को लेकर इमरान ने पहले ही साफ कर दिया कि उनका मकसद सरकार गिराना या नई सरकार बनाना नहीं है. बल्कि सरकार जो देश में हिंसा फैला रही है. उसके खिलाफ प्रदर्शन है.
इलाके में भारी पुलिसबल तैनात
तो वहीं मार्च को लेकर सरकार ने भी तैयारी तेज कर दी है. सरकार को हिंसा की आशंका है इसलिए सरकार ने भारी सुरक्षा बलों की तैनाती कर रखी है और हिंसा फैलाने वाले की गिरप्तारी के लए कई टीमों का गठन भी कर दिया है. पाकिस्तान के एक्सपर्ट्स की मानें तो आज पाकिस्तान में कुछ भी हो सकता है. हिंसा और हंगामे का डर इतना ज्यादा है कि इस्लामाबाद के कई VVIP इलाके में रास्ते ब्लॉक कर दिये गये हैं. हजारों की संख्या में पुलिसवाले तैनात है. शहबाज़ शरीफ कोई चांस नहीं लेना चाहते.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर