Trending Photos
करांची: कहा जाता है कि प्यार किसी से भी हो सकता है, यह जात-पात, धर्म और सरहदों की बंदिशों को भी नहीं देखता है. ऐसा ही एक मामला पाकिस्तान (Pakistan) से सामने आया है. पाकिस्तान की एक लड़की ने मोदी सरकार (Pakistani Girl Appeals To Modi Govt) से गुहार लगाई है कि उसे भारत का वीजा (Visa) दिया जाए क्योंकि वह यहां आकर अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है. लड़की का बॉयफ्रेंड भारत का नागरिक है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के करांची में रहने वाली सुमन रंतीलाल को आज से करीब डेढ़ साल पहले भारत में रहने वाले अमित से प्यार हो गया था. वे तब से ही प्यार के अटूट बंधन में बंधे हुए हैं. सुमन ने मोदी सरकार से बॉर्डर क्रॉस करने की स्पेशल परमिशन मांगी है.
ये भी पढ़ें- बदमाशों ने घर में जबरन घुसकर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, पिता और 2 बेटों की मौत
VIDEO
बता दें कि सुमन पेशे से एक टीचर हैं. वो इस वक्त MPhil कर रही हैं. सुमन पाकिस्तान में मौजूद भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) में ट्रैवल वीजा के लिए अपने जरूरी दस्तावेज सबमिट कर चुकी हैं, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण उन्हें वीजा नहीं मिल रहा है.
जान लें कि सुमन का बॉयफ्रेंड पंजाब में गुरदासपुर जिले के श्री हरगोबिंदपुर में रहता है. साल 2019 में सुमन और अमित फेसबुक के जरिए मिले थे. फिर उन्हें प्यार हो गया और अब दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- जब जमीन में अचानक ट्रक धंसने के बाद बाल-बाल बची लोगों की जान, वायरल हुआ वीडियो
गौरतलब है कि मार्च, 2020 से वायरस की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच यात्रा पर अस्थाई रूप से रोक लगी हुई है. इस कारण से ही सुमन भारत नहीं आ पा रही हैं.
LIVE TV