Pakistani Viral Video: `भीख` मांगने प्लेन में चढ़ गया पाकिस्तानी, अंदाज देख आप भी कहेंगे... वाह! वाह!
Pakistani Man Viral: हम भिखारियों को अक्सर रेलवे स्टेशन या सड़कों पर देखते हैं लेकिन कंगाल पाकिस्तान में एक शख्स `भीख` मांगने प्लेन में चल गया, जिसका अंदाज देख आप भी उसकी तारीफ करने लगेंगे. हालांकि शख्स का दावा है कि वो भिखारी नहीं है. वह सिर्फ चंदा माग रहा है...
Pakistani Begging in Plane: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के गरीबी के किस्से दुनिया के कोने-कोने में पहुंच गए हैं. आर्थिक तंगी की मार झेल रहे पाकिस्तान के हालात रोजाना बदतर होते जा रहे हैं. इन दिनों पाकिस्तान से वायरल हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया के समंदर में गोते लगा रहा है जिसे देख हर यूजर हैरान है. इस वीडियो में एक लंबा-चौड़ा शख्स दिखाई दे रहा है, जो एरोप्लेन में चढ़कर लोगों से चंदा इकट्ठा कर रहा है. शख्स का दावा है कि वो कोई भिखारी नहीं है. बल्कि, वो यह चंदा मदरसा बनवाने के लिए मांग रहा है.
क्या है पूरा मामला?
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में प्लेन के अंदर पैसे मांगते हुए शख्स को साफ तौर पर देखा जा सकता है. वीडियो में मौजूद शख्स पंजाबी में बात करते हुए कहता है कि मैं भिखारी नहीं हूं, मुझे पाकिस्तान में मदरसे बनवाने के लिए पैसे चाहिए, जो भी चाहे चंदा दे सकता है. शख्स आगे कहता है कि वह दुबई जा रहा है. वहां भी वह लोगों से मदद ही मांगेगा. पैसे देने के लिए आपको आगे आने की जरूरत नहीं... जो पैसे देना चाहता है वह खुद उसके पास आ जाएगा. पाकिस्तान से वायरल हो रहा ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान आपनी ओर खींच रहा है.
कैसा रहा सोशल मीडिया का रिएक्शन?
पाकिस्तान से वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. वायरल वीडियो @The Inside Story नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है. 14 जुलाई को पोस्ट हुए इस वीडियो को अब तक करीब 4 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह ट्रेन वाले भिखारी नहीं है यह प्लेन वाले भिखारी हैं. वहीं एक दूसरा यूजर लिखता है कि मैं इसे देखकर इसलिए हैरान नहीं हुआ क्योंकि भीख मांगने को आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान का राष्ट्रीय काम घोषित कर दिया गया है.