Advertisement
trendingPhotos1049887
photoDetails1hindi

कहीं बाहर जाने का है मन, यहां घूम आइए; कहा जाता है सबसे खुशहाल शहर

अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है. आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. ये शहर दुनियाभर में अपने बेहतरीन प्राकृतिक नजारों और खूबसूरत जंगलों के लिए मशहूर है. सालभर यहां टूरिस्ट्स आते रहते हैं. आइए आपको इस शहर के बारे में बताते हैं.

चीन के सबसे खुशहाल शहर का मिल चुका है खिताब

1/5
चीन के सबसे खुशहाल शहर का मिल चुका है खिताब

हम बात कर रहे हैं चीन के सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू (Chengdu) की. इस शहर को चीन का सबसे खुशहाल शहर माना जाता है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ओरिएंटल आउटलुक मैग्जीन ने इस शहर को लगातार 12 सालों तक चीन का सबसे खुशहाल शहर बताया है. इस शहर में अच्छी हॉस्पिटल सर्विस से लेकर शहरी लाइफस्टाइल देखने को मिलेगा.

 

यहां पाए जाते हैं खूबसूरत पांडा

2/5
यहां पाए जाते हैं खूबसूरत पांडा

इस शहर की एक और खास बात है, जिसके लिए ये दुनियाभर में मशहूर है. दरअसल, यहां सबसे ज्यादा पांडा पाए जाते हैं. यहां के प्राकृतिक वातावरण में पांडा आराम से जीवन बिताते हैं. अगर आपको भी पांडा पसंद हैं, तो एक बार इस शहर में घूमने जा सकते हैं.

 

किताबों की दुकानों के लिए है मशहूर

3/5
किताबों की दुकानों के लिए है मशहूर

Chengdu शहर अपने खूबसूरत नजारों के लिए तो दुनियाभर में मशहूर है ही, लेकिन इसके अलावा यहां चीन की सबसे खूबसूरत किताबों की दुकानें हैं. इस शहर में दुनिया में अपनी तरह की सबसे पुरानी किताबें आपको मिल जाएंगी.

मॉर्डन एयरपोर्ट बढ़ाता है शहर की शान

4/5
मॉर्डन एयरपोर्ट बढ़ाता है शहर की शान

दुनिया के सबसे आकर्षक नए एयरपोर्ट में से एक Chengdu शहर में है. अत्याधुनिक सुविधाओं वाले तियानफू इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 2021 में शुरू किया गया है. यहां कुल छह रनवे हैं. इस एयरपोर्ट पर आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के नजारे देखने को मिलेंगे.

बेहतरीन खाने के लिए भी है फेमस

5/5
बेहतरीन खाने के लिए भी है फेमस

Chengdu शहर में कमाल का खाना मिलता है. यहां दुनियाभर में मशहूर डिश मेपो टोफू मिलती है. कहा जाता है कि मसालेदार मिर्च और ब्रॉड बीन तेल में कीमा बनाया हुआ मांस और डाइस टोफू का इजात इस शहर में ही हुआ था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़