Advertisement
trendingPhotos846006
photoDetails1hindi

चीन करेगा इन 'खास' जीवों को संरक्षित, शिकारियों को होगी जेल

बड़े जानवरों के साथ ही चीन की सरकार ने इस बार छोटे जानवरों का भी ख्याल रखा है. जिसमें लियोपार्ड कैट, रकून कुत्ते भी शामिल हैं. 

चीन ने 517 नए जीवों को संरक्षित लिस्ट में जोड़ा

1/6
 चीन ने 517 नए जीवों को संरक्षित लिस्ट में जोड़ा

चीन सरकार ने तेजी से विलुप्त हो रहे जीव-जंतुओं को संरक्षित लिस्ट में शामिल किया है. करीब 32 साल बाद ये लिस्ट अपडेट की गई है. जिसमें जंगली भेड़ियों (Wolves) को भी शामिल किया गया है. चीन ने 517 नए जीवों को संरक्षित लिस्ट में जोड़ा है. अबतक इस लिस्ट में 500 से भी कम जीव शामिल थे. (तस्वीरें-CGTN)

32 साल बाद लिस्ट हुई अपडेट

2/6
32 साल बाद लिस्ट हुई अपडेट

चीन सरकार ने 32 साल पहले ऐसी लिस्ट बनाई थी.  जिसमें 471 जीवों के नाम शामिल थे. लेकिन इस बीच शिकार औन मानव-वन्यजीवों के बीच संघर्ष की स्थिति आने की वजह से कई जीत-जंतुओं का तेजी से सफाया हुआ है. इसका असर स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र पर भी पड़ा है. 

इकोलॉजिकल सिस्टम के हिसाब लिस्ट

3/6
इकोलॉजिकल सिस्टम के हिसाब लिस्ट

इस लिस्ट की सबसे खास बात ये है कि सरकार ने इन्हें इकोलॉजिकल सिस्टम के हिसाब से तैयार किया है, इंसानी समाज पर पड़ने वाले असर की जगह. उदाहरण के लिए भेड़ियों को सेकंड क्लास स्टेट प्रोटेक्शन लिस्ट में डाला गया है. कुछ समय पहले तक भेड़ियों का इंसानों के साथ रिश्ता असामान्य था. जिसमें वो इंसानों के लिए मुसीबत बने रहते थे. लेकिन अब विशेषज्ञों ने कहा है कि भेड़ियों को भी स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र में रखे जाने की जरूरत है.

छोटे जानवरों का भी रखा गया ख्याल

4/6
छोटे जानवरों का भी रखा गया ख्याल

बड़े जानवरों के साथ ही चीन की सरकार ने इस बार छोटे जानवरों का भी ख्याल रखा है. जिसमें लियोपार्ड कैट, रकून कुत्ते भी शामिल हैं. कुछ समय पहले तक इस लिस्ट में वो जानवर शामिल किए गए थे, जिनका पारिस्थितिकी तंत्र पूरी तरह से खत्म हो गया था. लेकिन अब सरकार ने इनकी गिरती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेड अलर्ट से पहले ही इन्हें बचाने का बीड़ा उठा लिया है.

कई जानवरों की कैटेगिरी बदली

5/6
कई जानवरों की कैटेगिरी बदली

चीन सरकार ने तिब्बत में लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले फिनलेस पॉरपॉइजेज, हॉर्नबिल्स को सेकंड क्लास से फर्स्ट क्लास में डाल दिया है. इसका मतलब है कि अब सरकार इन्हें बचाने के लिए कहीं ज्यादा गंभीर है. इस लिस्ट में 8 खतरनाक जंगली जानवर भी शामिल किए गए हैं.

विशेषज्ञ खुश

6/6
विशेषज्ञ खुश

चीन सरकार का ये कदम उन विशेषज्ञों के चेहरे पर मुस्कान लाया है, जो इन्हें बचाने की कोशिशों में जुटे थे. सरकार के इस कदम का वैज्ञानिकों ने भी स्वागत किया है.

ये भी पढ़ें: प्‍यार का राशिफल: इस राशि का पार्टनर होगा आपके लिए बेस्‍ट, इनसे नहीं बनेगी बात

ट्रेन्डिंग फोटोज़