जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक लरकाना के अमीर आजाद मांगी के परिवार में सभी का जन्म एक अगस्त को हुआ है. परिवार में मांगी के अलावा उनकी पत्नी और बच्चे शामिल हैं जिन सभी का बर्थडे 1 अगस्त को मनाया जाता है. यही नहीं मांगी की शादी भी एक अगस्त को ही हुई थी. यानी परिवार में 9 जन्मदिन समेत एक मैरिज एनिवर्सरी 1 अगस्त को मनाई जाती है.
अब इस निराली उपलब्धि के लिए परिवार के लोगों का नाम विश्व प्रसिद्ध गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में टॉप पर दर्ज किया गया है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक भारतीय परिवार है, जहां एक ही तारीख को पांच लोगों का जन्मदिन पड़ता है.
जानकारी के मुताबिक मांगी परिवार के कुल नौ सदस्यों में 7 बच्चे शामिल हैं जिनमें से भी 4 बच्चे जुड़वा हैं. इसके अलावा बताया गया कि आजाद मांगी पेशे से टीचर हैं और सिंध प्रांत के लरकाना में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं.
रिकॉर्ड के बारे में दी गई डिटेल में बताया गया कि मांगी के अलावा परिवार में उनकी पत्नी खुदीजा शामिल हैं. इन दोनों के 7 बच्चे जिनके नाम सिंधु, सुसई, आमिर, अम्मार, अहमर, सपना और अंबर हैं. परिवार के दो बेटे और दो बेटियां जुड़वा हैं.
पाकिस्तानी परिवार के इस रिकॉर्ड के बाद भारतीय परिवार दूसरे पायदान पर पहुंच गया है जिसमें परिवार के 5 लोगों का जन्म एक ही तारीख को हुआ था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़