China News: चीन में कई बड़ी हस्तियां काफी समय से सार्वजनिक रूप दिखाई नहीं दे रहे हैं. सरकार से लेकर सेना तक कई बड़े चेहरे लापता है. इस बीच एक ऐसी खबर आई है जिससे शी जिनपिंग की टेंशन बढ़ गई है.
Trending Photos
China Xi Jinping Qin Gang missing: चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) भले ही अमेरिका को पछाड़कर दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना बनने का सपना देख रही हो लेकिन सेना में अंदरुनी कलहों की वजह से शी जिनपिंग (Xi Jinping) बुरी तरह परेशान है. एक रिपोर्ट के मुताबिक PLA के कई सीनियर मिलट्री अधिकारियों पर करप्शन के आरोपों या फिर चीनी सेना से जुड़ी खुफिया जानकारियों को लीक करने के आरोप में कार्रवाई की जा रही है.
चीनी सेना में गड़बड़झाला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएलए रॉकेट फोर्स PLA Rocket Force के डिप्टी कमांडर वू गुओहुआ (Wu Guohua) की 6 जून को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई, लेकिन पीएलए ने मौत के कारण को सेरेब्रल हैमरेज (cerebral haemorrhage) बताकर वू गुओहुआ की मौत से जुड़ी खबरों को दबा दिया, वू गुओहुआ की मौत से चीन में इसे लेकर अटकलें तेज हो गई है कि पीएलए रॉकेट फोर्स के भीतर सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है.
PLA Rocket Force चीनी सेना की की रणनीतिक और सामरिक मिसाइल बल है. PLARF पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की चौथी शाखा है जो चीन के सभी बैलिस्टिक मिसाइलों जिसमें न्यूक्लियर मिसाइल भी शामिल हैं उस पर अपना नियंत्रण रखती है. PLARF का मुख्यालय बीजिंग में स्थित है. PLARF चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय सैन्य आयोग (CMC) की सीधी कमान के अधीन है.
बड़े-बड़े चेहरे लापता
PLA Rocket Force के डिप्टी कमांडर वू गुओहुआ (Wu Guohua) की मौत एक रहस्य बना हुआ है. वहीं PLA Rocket Force के एक और सीनियर मिलट्री ऑफिसर जो PLA Rocket Force में कमांडर हैं वो भी पिछले महीने से गायब हैं. लेफ्टिनेंट जनरल ली युचाओ (Li Yuchao) जून के अंत में चीनी सेना के एक पदोन्नति समारोह से गायब हैं. डिप्टी कमांडर वू गुओहुआ (Wu Guohua) के बाद अब ले. जनरल Li Yuchao के न दिखने से चीन में ये अटकलें लग रही है उनके खिलाफ चीनी सरकार ने जांच बैठा दी है.
ये पहली बार नहीं है कि चीनी सेना में सीनियर मिलट्री आफिसर के खिलाफ केस न चल रहे हो इससे पहले भी पूर्व PLA Rocket Force के पूर्व डिप्टी कमांडर General Zhang Zhenhong, पूर्व डिप्टी कमांडर General Liu Guangbin और Strategic Support Force & Cdr of Space Force के पूर्व डिप्टी कमांडर General Shang Hong को लेकर ऐसी खबरें चीनी सोशल मीडिया में आती रही है.
कहां हैं चीन के विदेश मंत्री गैंग?
लेफ्टिनेंट जनरल ली युचाओ (Li Yuchao) की तरह ही चीन के विदेश मंत्री किन गैंग (Qin Gang) को लेकर चीन समेत पूरी दुनिया में इस बात की चर्चा है कि वो अचानक कहां गायब हो गये हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गैंग को आखिरी बार पिछले महीने 25 जून को देखा गया था उसके बाद से वो कहां है इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के काफी भरोसेमंद माने जाने वाले चीनी विदेश मंत्री Qin Gang के अचानक गायब होने से चीन में ये अटकलें तेज हो गई है कि टेलीविजन एंकर के साथ प्रेम प्रसंग के चलते उन पर कारवाई की गई है. चीन में इस बात की भी चर्चा है कि शायद अब उनके संबंध राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत चीन के वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध खराब हो चुके हैं और शायद इस वजह से उन पर कारवाई की गई है.
वैगनर ने बढ़ाई शी की टेंशन!
रुस में पिछले दिनों प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप के बगावत के ऐलान के बाद से चीनी सरकार काफी परेशान दिख रही है. दरअसल चीन को लग रहा है कि जिस तरह चीनी सेना के साथ साथ कम्युनिस्ट पार्टी में आंतरिक कलह मची है उससे कहीं चीन में इस तरह की बगावत न हो जाये. पिछले महीने ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ईस्टर्न थिएटर कमांड का दौरा किया था वो भी ऐसे समय जब पुतिन के खिलाफ वैगनर ग्रुप ने विद्रोह किया था. बेजिंग की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने शी जिनपिंग के हवाले से कहा कि उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान कमांड को बताया था कि संभावित सैन्य संघर्षों में जीत हासिल करने के लिए चीन की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए पीएलए को मजबूत होना चाहिए, युद्ध की योजना बनानी चाहिए और प्रशिक्षण देना चाहिए.