इन दिनों सुपर फास्ट इंटरनेट स्पीड की मांग बढ़ गई है. एक समय में लोगों के लिए 50Mbps भी बहुत लगती थी. लेकिन अब 100Mbps की इंटरनेट स्पीड भी कम लगने लगी है. इस बीच एक कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए 200Mbps का बेहद सस्ता प्लान ऑफर किया है. जानिए क्या है नया ऑफर... (Photo: Freepik)
निजी ब्रॉडबैंड इंटरनेट कंपनी Siti Broadband एक शानदार प्लान लेकर आई है. telecomtalk के मुताबिक कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए एक सुपर फास्ट इंटरनेट ऑफर लेकर आई है.
सिटी ब्रॉडबैंड ने 'Mega' नाम से नया 200Mbps Fiber Broadband Plan लॉन्च किया है.
जानकारी के मुताबिक इस जबर्दस्त प्लान के लिए यूजर्स को मात्र 899 रुपये देने होंगे.
उल्लेखनीय है कि सिटी ब्रॉडबैंड देश के नौ राज्यों में अपनी सेवाएं दे रही है. इनमें दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और तेलांगना शामिल हैं.
बताते चलें मौजूदा निजी टेलीकॉम कंपनियां इस वक्त 100Mbps की स्पीड के लिए ग्राहकों से 600-900 रुपये वसूलती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़