Bollywood Biggest Comedy Film: कॉमेडी फिल्में देखना किसे पसंद नहीं होता. ऐसे अगर बात बॉलीवुड फिल्मों की हो तो मजा ही आ जाता है. हिंदी सिनेमा में दशकों से कॉमेडी फिल्में बनती आ रही हैं, जिन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया और आज भी हंसा रही हैं. इसी बीच आज हम एक ऐसी ही फिल्म के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो 17 साल पहले रिलीज हुई थी और पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. इतना ही नहीं, ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जिसने 25 हफ्तों तक बड़े पर्दे पर अपना कब्जा जाए रखा था और आज ओटीटी पर भी राज कर रही है.
बॉलीवुड में कई कॉमेडी फिल्में बनी हैं, जिन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया और आज भी हंसा रही हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने दर्शकों का 17 साल पहले खूब हंसाया और आज कर हंसाती आ रही है. इस फिल्म को आज भी उतना ही पसंद किया जाता, जितना उस समय किया जाता था, जब इसने बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी. आज भी इस फिल्म को देखने के बाद मन नहीं भरता. शानदार आपने भी इस फिल्म को कई बार देखा होगे, लेकिन हंसी आज भी नहीं रुकती.
ये फिल्म 17 साल पहले यानी 2007 में रिलीज हुई थी और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. इतना ही नहीं, आज भी ये फिल्म ओटीटी पर ट्रेंड करती है और लोग इसको देखना बेहद पसंद करते हैं. अगर आप अक्षय कुमार के फैन हैं तो आपने भी इस फिल्म को जरूर देखा होगा और आप ये फोटो देखकर पहचान भी गए होंगे कि हम यहां किस फिल्म की बात कर रहे हैं. हम 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म 'वेलकम' की बात कर रहे हैं.
अक्षय ने कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया और अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता. उन्हीं में से एक ये फिल्म भी थी. इस फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली थी. इसके अलावा फिल्म में फिरोज खान, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, कैटरीना कैफ, परेश रावल और मल्लिका शेरावत जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के गाने खूब फेमस हुए थे. पूरे सिनेमाघर में बस हंसी के गुब्बारे फूट रहे थे.
ये फिल्म 1999 की कॉमेडी फिल्म 'मिकी ब्लू आइज' से प्रेरित थी. इस फिल्म का बजट $20 मिलियन था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर $54.3 मिलियन की कमाई की थी. विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का बजट सिर्फ 32 करोड़ था और इसने 117.91 करोड़ की कमाई की थी. ये फिल्म 21 दिसंबर, 2007 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और करीब 25 हफ्तों तक सिनेमाघरों में चली थी. ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी, जिसने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म थी. पहली फिल्म शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम' थी.
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'वेलकम' को IMDb पर 10 में से 7.1 की शानदार रेटिंग मिली है. ये फिल्म अक्सर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड करती रहती है. फिल्म की कहानी और सभी कलाकारों के शानदार अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और आज भी जीत रहे हैं. इसके साथ ही, ये फिल्म प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर भी काफी ट्रेंड करती है, जहां इसे मिलियन्स में व्यूज मिलते हैं. ये फिल्म दर्शकों के बीच एक फेवरेट बन चुकी है और उनकी पसंदीदा लिस्ट में टॉप पर बनी रहती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़