Advertisement
trendingPhotos2540796
photoDetails1hindi

Eating Sea Turtle: समुद्री कछुआ खाया और काल के गाल में समा गए तीन लोग, 32 अस्पताल में भर्ती; मचा हाहाकार

Is Sea Turtle Dangerous: फिलीपींस में लुप्तप्रात समुद्री कछुए से बने स्टू खाने से तीन लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं. बीबीसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि पिछले हफ्ते मागुइंडानाओ डेल नॉर्ट प्रांत में ये डिश खाने के बाद स्वदेशी टेडुरे लोगों को दस्त, उल्टी और पेट में ऐंठन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा. हालांकि कछुओं को खाना या उनका शिकार करना फिलीपींस एनवायरनमेंटल प्रोटेक्शन कानूनों के तहत प्रतिबंधित है. बावजूद इसके कुछ समुदायों में अभी भी इन समुद्री जीवों का सेवन किया जाता है. यहां इन्हें पारंपरिक व्यंजन माना जाता है.

1/7

हालांकि, समुद्री कछुओं का मांस या अंग खाना बेहद खतरनाक और जानलेवा हो सकता है. समुद्री कछुए में अक्सर केलोनीटॉक्सिन जैसा जहर होता है, जो एक प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला बायोटॉक्सिन है.

2/7

इसलिए इनका मांस खाने की वजह से मतली, उल्टी, दस्त, सांस लेने में कठिनाई और गंभीर मामलों में मौत भी हो सकती है. टर्टल फाउंडेशन चैरिटी के मुताबिक, फिलहाल लोगों की मौत की सटीक वजह तो सामने नहीं आई है लेकिन इसे कछुआ खाने से जोड़ा जा रहा है. 

3/7

एक स्थानीय अधिकारी आइरीन डिल्लो ने बीबीसी को बताया कि कुछ कुत्तों, बिल्लियों और मुर्गियों को भी समुद्री कछुए का मांस खिलाया गया, जिससे उनकी भी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि अधिकारी फिलहाल मौतों की जांच कर रहे हैं.

 

4/7

स्थानीय मीडिया के मुताबिक अस्पताल में भर्ती अधिकतर लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जबकि मृतकों को स्थानीय परंपराओं के मुताबिक तुरंत दफना दिया गया. 

5/7

काउंसिलर दातू मोहम्मद सिंसुआत जूनियर ने इलाके में समुद्री कछुओं के शिकार पर बैन को सख्ती से लागू करने पर जोर दिया. उन्होंने कसम खाई कि फूड पॉइजनिंग की ऐसी घटना फिर कभी नहीं होगी.

6/7

द मेट्रो के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में 8 बच्चों और एक शख्स की पेम्बा द्वीप में समुद्री कछुआ खाने से मौत हो गई थी. 5 मार्च को 78 लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. 

7/7

इंडोनेशिया, माइक्रोनेशिया और भारत के हिंद महासागर के द्वीपों में भी इसी तरह के मामले सामने आए हैं. अभी तक इस जहर की कोई काट नहीं मिल पाई है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़