Rashifal: अतिगंड योग बिगाड़ेगा इन 4 राशि वालों का खेल, बचने के लिए करें ये उपाय; पढ़ें अपना राशिफल

Today`S Horoscope 06 November 2024, Rashifal, Daily Horoscope (ज्‍योतिषाचार्य पंडित शशिशेखर त्रिपाठी): 6 नवंबर बुधवार के दिन ज्येष्ठा नक्षत्र और अतिगंड योग है. अपनी नीचस्थ राशि वृश्चिक से निकलकर चंद्रमा ने धनु राशि में प्रवेश कर लिया है. बुधवार का दिन विघ्नहर्ता को समर्पित है, विघ्नहर्ता का ध्यान सभी विघ्नों का अंत करेगा. कैसा बीतेगा आज का दिन, जानने के लिए पढ़ें सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल...

सुमित राय Nov 06, 2024, 05:30 AM IST
1/12

मेष राशिफल

मेष राशि के लोगों को किसी जरुरी काम के चलते बाहर जाना पड़ सकता है. दिन की शुरुआत व्यापारी वर्ग के लिए मध्यम रहेगी लेकिन शाम तक आपको अच्छे समाचार सुनने को मिल सकते हैं. एक साथ सभी दोस्तों से मिलने का मौका मिलेगा, क्योंकि किसी दोस्त यार के जन्मदिन के अवसर पर सभी दोस्त एक साथ इकट्ठा हो सकते हैं. परिवार से जुड़ा कोई भी फैसला सोच समझ कर ले और निर्णय लेने से पहले जीवनसाथी के साथ विचार विमर्श जरूर करें. सेहत की बात कर तो कोई पुरानी समस्या उभर सकती है, इसलिए अपना ध्यान रखें.

2/12

वृष राशिफल

वृष राशि के लोगों को बड़े काम का ऑफर मिलने की संभावना है. बुरे काम का बुरा नतीजा होता है इस बात से तो सभी लोग परिचित हैं इसलिए अनैतिक कार्य से बचते हुए साफ-सुथरे तरीके से ही धन कमाने का प्रयास करें. युवा वर्ग को ठगों से सावधान रहना है. घर से किसी नए सदस्य के जुड़ने की संभावना  है, जो आपको घर की खुशियों को चार चांद लगाने का काम करेंगे. पिता जी की सेहत को हल्के में नहीं लेना है, यदि वह सेहत में असहजता महसूस कर रहे है, तो उनका किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज कराएं. यात्रा के दौरान सतर्कता बरते, सेहत खराब होने की आशंका है.

3/12

मिथुन राशिफल

मिथुन राशि के लोग प्राथमिकता के आधार पर कार्यों की शुरुआत करें अन्यथा छोटी-मोटी चीजों में उलझकर कीमती समय खर्च कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग की बात करें तो कुछ नया काम या बदलाव करने का विचार बना सकते हैं. युवा वर्ग का मन अध्यात्म की ओर झुकेगा, सुबह जल्दी उठकर पूजा पाठ करना शुरू करेंगे. घर से जुड़े हुए कार्यों को टालने का प्रयास करेंगे, लेकिन घर की ओर से दबाव के चलते आपको न चाहते हुए भी इसे आज के दिन ही करना पड़ेगा. सेहत वैसे तो आपकी ठीक रहेगी लेकिन बीच-बीच में चक्कर आना और सुस्ती छाए रहने की भी आशंका है.

4/12

कर्क राशिफल

कर्क राशि के लोगों का कार्यस्थल पर झगड़ा होने की आशंका है जिस कारण आपके विरोधी पहले से और भी ज्यादा एक्टिव हो सकते हैं, इसलिए विरोधियों से सतर्क रहे. व्यापारी वर्ग को लाभ तो होगा लेकिन आपकी अपेक्षा से कम होगा. ऐसे युवा जो पढ़ाई और काम दोनों एक साथ लेकर चल रहे हैं, उन्हें रूपरेखा बनाकर काम करने पर जोर देना चाहिए. महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं. सेहत नरम रहेगी जिस कारण स्वभाव में नकारात्मक परिवर्तन दिखेगा, छोटी-छोटी बातों में भी आपको अधिक क्रोध आ सकता है.

5/12

सिंह राशिफल

सिंह राशि के जो लोग हो स्वयं ही कंपनी के कर्ताधर्ता है यानी की मालिक है उन्हें कर्मचारियों के साथ बहुत ज्यादा कठोर व्यवहार करने से बचना है. व्यापारी वर्ग के लिए दिन के बाद से परिस्थिति जटिल होने की आशंका है. युवा वर्ग को अनावश्यक खर्चों पर काबू करना है, अन्यथा पॉकेट मनी खाली होने पर उधार लेने की नौबत आ सकती है. घर में मरम्मत या रिनोवेशन से जुड़े कार्य कराने का विचार बना सकते हैं. किसी बात को लेकर परेशान हो सकते हैं, तनाव मुक्त होने के लिए संगीत का सहारा ले मेडिटेशन तो नियमित रूप से करें.

6/12

कन्या राशिफल

कन्या राशि के लोगों का सहकर्मियों के साथ सामंजस्य बहुत अच्छा रहेगा, लोग स्वयं आगे बढ़कर आपकी मदद करने के लिए आ सकते हैं. जो लोग मैन्युफैक्चरिंग का काम करते हैं, उनके कार्यों में तेजी आएगी क्योंकि कम समय में कोई बड़ा ऑर्डर पूरा करने का काम मिल सकता है. युवा वर्ग का कोई सीक्रेट बाहर आ सकता है, इसलिए सावधान रहें. मैरिड कपल्स के रिश्ते की नींव कुछ कमजोर हो सकती है, इसलिए सावधान रहें. हेयर फॉल की समस्या के कारण तनाव में नजर आएंगे, बालों को मजबूती देने के लिए होम रेमेडी करते हुए भी नजर आ सकते हैं.

7/12

तुला राशिफल

तुला राशि के जो लोग शोध और रिसर्च के काम से जुड़े हैं, उन्हें किए हुए कार्यों को ही दोबारा करना पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग की पैसे से संबंधित समस्या बढ़ेगी, उधारी की रकम वसूल करने के लिए आप काफी प्रयास करते हुए नजर आ सकते हैं. युवा वर्ग जीवन शैली सुधारने का प्रयास करेंगे इसके लिए वह सुबह जल्दी उठकर योग प्राणायाम करना शुरू करेंगे. घर पर कोई विवादित मामला आग की तरह फैल सकता है, इसे सावधानी के साथ आपको संभालने के प्रयास करने होंगे. सेहत को ध्यान में रखते हुए खान पान का सेवन करें, बहुत अधिक मीठा और तेज नमक दोनों ही आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

8/12

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक राशि के लोगों को दिन की शुरुआत में अनावश्यक कार्य करने पड़ सकते हैं, जिस कारण कहीं न कहीं आपको जरूरी कार्यों में देरी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे लोग जो भूमि भवन से जुड़े काम करते हैं, उन्हें कोई अच्छा ऑफर मिलने की संभावना है. युवा वर्ग रिश्ते में कमिटमेंट सोच समझकर करें क्योंकि ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आप अपने वादे को पूरा करने में असफल हो सकते हैं. परिवार में आपकी बातों और विचारों को सुना और समझा जाएगा. सीने और पेट में जलन होने की आशंका है, इसलिए भूल से भी आज के दिन मिर्च मसाले वाले भोजन का सेवन न करें.

9/12

धनु राशिफल

धनु राशि के मार्केटिंग और मीडिया जगत से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ है, कार्यों के अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है. जो लोग पैतृक व्यापार को संभालते हैं, उन्हें कुछ बड़े नुकसानदायक झटके मिल सकते हैं, इसलिए सावधान रहें. जरूरी न होने पर आज के दिन की यात्रा को स्थगित करें, अपने वाहन से यात्रा तो बिल्कुल भी नहीं करनी है. बड़े भाई और पिता में आपको गुरु की झलक दिखाई देगी, जिस कारण आप उनको अपनी ओर से प्रसन्न रखने का प्रयास करेंगे. दवा का सेवन समय पर करें और सेहत को ध्यान में रखते हुए आपने जो भी दिनचर्या बनाई थी, उसका भी पालन करें.

10/12

मकर राशिफल

मकर राशि के लोगों ईमानदारी से अपने काम करें और ऑफिस के नियमों का पालन करें. व्यापारी वर्ग रिस्की कार्यों को दूर से ही टाटा बाय बाय करें, क्योंकि जोखिमपूर्ण कार्यों से सामाजिक और आर्थिक दोनों ही तरह के नुकसान होने की आशंका है. विद्यार्थी वर्ग लिख-लिख कर प्रैक्टिस करें और सुबह जल्दी उठकर याद करने का प्रयास करें. घर के बड़े बुजुर्गों की बातों का सम्मान करें, तभी घर परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी. नुकीली और धारदार सामान के प्रयोग में सावधानी बरतनी है ,क्योंकि चोट लगने की आशंका है.

11/12

कुंभ राशिफल

कुंभ राशि के लोग अपनी कार्य क्षमता और खुद पर विश्वास रखें और इसी आधार पर आगे बढ़े. व्यापार में आपने जो भी बदलाव किए थे, उनसे आज लाभ होने की संभावना है. आज के दिन युवा वर्ग प्रेम प्रसंग से ज्यादा दोस्ती के रिश्ते को महत्व दे सकते हैं, जिसे लेकर पार्टनर के साथ कहा सुनी होने की भी आशंका है. घर के वरिष्ठ व्यक्ति की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. तो वहीं दूसरी और जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मौका मिलेगा.  वाद, पित्त और कफ तीनों तरह की समस्या एक साथ होने की आशंका है, इसलिए ठंडी खाने-पीने की चीजों के साथ आपको गरिष्ठ भोजन के सेवन से भी बचना है.

12/12

मीन राशिफल

मीन राशि के लोगों का कार्य करने का तरीका सहकर्मी के साथ बॉस को भी प्रभावित करेगा. कारोबार के उतार-चढ़ाव से परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह सब तो कारोबार का हिस्सा है और यह अस्थिर रहते है. नकारात्मक बातों को नजरअंदाज करें क्योंकि यह आपकी मानसिक सेहत के लिए भी ठीक नहीं है. युवा वर्ग प्रेम प्रसंग के कारण करियर पर ध्यान कम दे सकेंगे. संतान की गलतियों के कारण कोर्ट कचहरी के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं. मौसम में बदलाव के चलते सेहत में गिरावट आने की आशंका है, अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link