Advertisement
trendingPhotos2045404
photoDetails1hindi

लाल कुर्ता, सफेद पजामा और चेहरे पर खुशी, आयरा-नुपुर की उदयपुर वेडिंग के लिए रवाना हुए आमिर खान

Ira-Nupur Udaipur Wedding: आयरा खान और नुपुर शिखरे ने कोर्ट मैरिज कर ली है. अब कपल उदयपुर में रॉयल वेडिंग करेगा. शादी की तैयारियां धूमधाम से चल रही है. वेन्यू से लेकर मेन्यू तक, हर एक चीज की प्रिपरेशन हो गई है. इसी बीच आयरा के पापा आमिर खान को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. अपनी बेटी की शादी के लिए अभिनेता काफी कुछ हैं. आमिर की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. 

 

उदयपुर वेडिंग के लिए रवाना हुए आमिर खान

1/5
उदयपुर वेडिंग के लिए रवाना हुए आमिर खान

आयरा खान की उदयपुर वेडिंग के लिए आमिर खान निकल गए हैं. कुछ दी देर में अभिनेता उदयपुर पहुंच जाएंगे. कहा जा रहा है कि इस शादी में बहुत ही करीबी लोगों को बुलाया गया है. शादी के वेन्यू की बात करें तो वो काफी खूबसूरत है. 

खुश नजर आए आमिर खान

2/5
खुश नजर आए आमिर खान

उदयपुर के लिए रवाना होते वक्त आमिर काफी खुश नजर आए. इस दौरान उन्होंने फ्लैट फुटवियर, लाल रंग का कुर्ता, सफेद पजामा और चश्मा लगाया हुआ था. हमेशा की तरह आमिर सिंपल लुक में काफी अच्छे नजर आए. 

 

आमिर के साथ बेटा भी हुआ स्पॉट

3/5
आमिर के साथ बेटा भी हुआ स्पॉट

आमिर के साथ-साथ उनका बेटा आजाद भी इस दौरान नजर आया. आजाद ने भी पापा की तरह सिंपल कपड़े और बैग कैरी किया हुआ था. खान और शिखरे परिवार उदयपुर वेडिंग के लिए बहुत एक्साइटेड है.

किरण राव नहीं आईं नजर

4/5
 किरण राव नहीं आईं नजर

आयरा की शादी के तमाम फोटोज और वीडियोज में आमिर और किरण को एक साथ देखा जा रहा है. मगर,उदयपुर के लिए निकलते वक्त आमिर के साथ सिर्फ उनका बेटा नजर आया.

रॉयल होगी आयरा की उदयपुर वेडिंग

5/5
रॉयल होगी आयरा की उदयपुर वेडिंग

आयरा और नुपुर ने कोर्ट मैरिज करने के बाद उदयपुर में रॉयल तरीके से शादी करने का फैसला लिया है. 5 स्टार होटल समेत सभी चीजें बहुत खास होने वाली है. गेस्ट के लिए रूम आदि बुक हो चुके हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़