यह टेक्नोलॉजी रिवर्स साइकल पर आधारित होती है. जब हम एयर कंडीशनर को ठंडा करने के मोड पर सेट करते हैं, तो यह कमरे की गर्मी को सोखकर बाहर निकाल देता है और ठंडी हवा अंदर छोड़ता है. लेकिन जब हम इसे गर्म करने के मोड पर सेट करते हैं, तो यह प्रक्रिया उल्टी हो जाती है. यह कमरे की हवा को सोखता है, उसमें गर्मी जोड़ता है और फिर गर्म हवा को कमरे में छोड़ता है.
अगर आप ठंड में हॉट एंड कूल एसी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको ऑन करके रिमोट से हॉट मोड ऑन करना होगा. इसके बाद उसमें से गर्म हवा निकलने लगेगी. लेकिन बता दें, नॉर्मल एसी के मुकाबले यह एसी थोड़ा महंगा होता है.
इसको यूज करते वक्त आप कमरे की खिड़की और दरवाजों को बंद कर दें. क्योंकि बाहर की ठंडी हवा अंदर आएगी तो एसी ठीक से गर्म हवा नहीं पहुंचा पाएगा. इसलिए रूम को पूरी तरह से बंद कर दें और बाहर की हवा को अंदर न आने दे.
अगर आपके पास हॉट एंड कूल एयर कंडीशनर नहीं है तो आप रूम हीटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मार्केट में आपको 2 हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक में रूम हीटर मिल जाएगा. इससे भी आप गर्म हवा पा सकते हैं.
अगर आप अच्छा और सिक्योर हीटर की तलाश में हैं तो ऑइल हीटर भी अच्छा ऑप्शन है. 6 से 15 हजार रुपये में आपको अच्छी क्वालिटी का ऑइल हीटर मिल जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़