Guess This Lady Superstar: आपने फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे कई सितारों के बारे में पढ़ा होगा, जिन्होंने किसी न किसी वजह से अपना धर्म बदला. आज भी हम आपको फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने प्यार की खातिर अपना धर्म बदला था, लेकिन उनका प्यार मुकम्मल न हो सका. हालांकि, आज ये एक्ट्रेस इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और आज के समय पर करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं.
फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने किसी न किसी वजह से अपने धर्म परिवर्तन किया है. खास जब बात प्यार या शादी की हो तो कई सितारों का नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सालों पहले प्यार की खातिर अपना धर्म बदल लिया और आज उन्हें एक नए नाम से जाना जाता है. हालांकि, धर्म बदलने के बाद भी उनका प्यार मुकम्मल न हो सका, लेकिन उनके फैंस उनसे बेहद प्यार करते हैं और आज भी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
इस एक्ट्रेस का जन्म ईसाई धर्म में हुआ था. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही इन्होंने पार्ट-टाइम मॉडलिंग शुरू कर दी थी. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में की थी. उनको इंडस्ट्री में 20 साल हो चुके हैं. इस दौरान ये 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. हम जिस हीरोइन की बात कर रहे हैं उनका नाम है नयनतारा. उनका असली नाम डायना मरियम कुरियन था. आज एक्ट्रेस अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 18 नवंबर, 1984 को बेंगलुरु, कर्नाटक में हुआ था.
उन्होंने 2003 में मलयालम फिल्म 'मनसिनक्करे' से करियर की शुरुआत की थी. आज के टाइम पर नयनतारा को साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार कहा जाता है. अपने करियर में वे साउथ के लगभग हर बड़े सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी हैं. फिल्मों में आने से पहले नयनतारा टीवी पर एक होस्ट के तौर पर काम करती थीं. पहली ही फिल्म की सफलता हासिल करने के बाद उन्हें लगातार कई बड़ी फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. 2018 में वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पहली हीरोइन बनीं, जो फोर्ब्स इंडिया 100 सेलिब्रिटी लिस्ट में शामिल हुई.
नयनतारा ने 27 साल की उम्र में अपना धर्म बदलने का फैसला लिया था, जिसके पीछे एक खास वजह थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 2011 में धर्म बदलकर ईसाई से हिंदू धर्म अपनाया और अपना नाम नयनतारा रखा. हालांकि, उनका परिवार इसके खिलाफ था, लेकिन उन्होंने अपने घरवालों की न सुनकर अपने दिल की सुनी. बताया जाता है कि एक्ट्रेस ने ये फैसला एक्टर और फिल्ममेकर प्रभु देवा के प्यार में लिखा था, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका और दोनों का ब्रेकअप हो गया.
नयनतारा ने अपने 20 साल के करियर में कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ज्यादातर हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. जिनमें 'चंद्रमुखी' (2005), 'थानी ओरूवान' (2015), 'अराम' (2017), 'राजा रानी' (2013) और कई फिल्मों के नाम शामिल है. इसके अलावा पिछले साल, नयनतारा ने शाहरुख खान की हिट फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड में कदम रखा था. नयनतारा की पहली ही बॉलीवुड फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म ने 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, जिसके लिए उन्होंने 11 करोड़ रुपये की फीस ली थी.
वहीं, अगर नयनतारा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो नयनतारा पिछले 20 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. इस समय के दौरान उन्होंने न केवल शोहरत हासिल की, बल्कि बहुत सारा पैसा भी कमाया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नयनतारा की कुल संपत्ति 200 करोड़ रुपये है. साल 2022 में उन्होंने फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन से शादी की थी. इस जोड़े के दो बच्चे हैं, जिनके नाम उयिर और उलग हैं. दोनों बच्चों का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था. नयनतारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़