Ajay Devgn Birthday: अजय देवगन आज यानी 2 अप्रैल 2024 को अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. अजय देवगन के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं कि काजोल से उनकी मुलाकात कैसे हुई और कैसे दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई. अजय देवगन को काजोल पहली मुलाकात में काफी 'लाउड, घमंडी और बातूनी' लगी थीं.
एक्टर अजय देवगन और काजोल अपोजिट अट्रैक्ट्स का सबसे अच्छा उदाहरण हैं. अजय और काजोल ने 1999 में शादी की और 90 के दशक में डेटिंग. दोनों के बेस्ट फ्रेंड्स ने काजोल और अजय देवगन को एक-दूसरे से डेट नहीं करने की सलाह भी दी. अजय देवगन और काजोल की पहली मुलाकात भी बहुत अच्छी नहीं रही थी. अजय देवगन को काजोल पहली मुलाकात में काफी 'लाउड, घमंडी और बातूनी' लगी थीं. फिर आखिर कैसे दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई?
अजय देवगन और काजोल की पहली मुलाकात 1995 में फिल्म 'हलचल' के सेट पर हुई थी. अजय देवगन ने पायनियर को दिए पुराने इंटरव्यू में बताया था कि पहली मुलाकात में काजोल उन्हें अच्छी नहीं लगी थी और वह उन्हें दोबारा नहीं मिलना चाहते थे.
अजय देवगन ने कहा था, ''हलचल की शूटिंग से पहले मैं काजोल से मिला था. सच कहूं तो मैं उनसे दोबारा नहीं मिलना चाहता था. जब आप उनसे पहली बार मिलते हैं तो वह बहुत लाउड, घमंडी और बातूनी लगती हैं. इसके अलावा हम पर्सनैलिटी में भी एक-दूसरे से बहुत अलग थे. लेकिन, आखिर जो होना होता है, वही होता है.''
आपको बता दें कि 'हलचल' में लीड रोल दिव्या भारती करने वाली थीं, लेकिन उनका अचानक निधन हो गया. काजोल की इस फिल्म में लास्ट मिनट पर एंट्री हुई. फिल्म सफल रही और यहीं से अजय देवगन और काजोल की दोस्ती की भी शुरुआत हुई.
वहीं, काजोल ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ''उस वक्त मैं किसी के साथ थी. मुझे लगता है कि अजय देवगन भी किसी को देख रहे थे. फिर हम दोनों ने एक साथ फिल्म की और यहां से हमारी दोस्ती की शुरुआत हो गई.''
जब अजय देवगन और काजोल की शादी हुई तो एक्टर का परिवार खुश था, क्योंकि घर में कोई तो बोलने वाला आ रहा था. अजय देवगन ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, ''ईमानदारी से कहूं तो दो लोगों में से एक को बोलना चाहिए. अगर दोनों ही चुप हो जाएंगे तो समस्या हो जाएगी. तो काजोल बोलती हैं और मैं चुप रहता हूं.''
अजय देवगन का कहना है कि वह नहीं जानते कि काजोल की किस बात से वह अट्रैक्ट हुए थे. यह सब नैचुरली हुआ था. अजय देवगन ने कहा था, ''मैं नहीं जानता कि मैं कैसे उनके प्रति आकर्षित हुआ. सच तो यह है कि हम दोनों ही नहीं जानते. हमने बात करनी शुरू की, फिर दोस्त बन गए और फिर हमने शादी करने का फैसला कर लिया. हमने एक-दूसरे को प्रपोज भी नहीं किया. सब नैचुरली हो गया.''
अजय देवगन और काजोल की शादी 1999 में हुई ती. कपल के दो बच्चे हैं- बेटी नीसा और बेटा युग. काजोल एक्ट्रेस तनुजा और डायरेक्टर शोमू मुखर्जी की बेटी हैं. वहीं, अजय देवगन के पिता का नाम वीरू देवगन है, जो हिंदी फिल्मों के स्टंटमैन रह चुके हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़