Advertisement
trendingPhotos2494402
photoDetails1hindi

अक्षय कुमार का ये है अनब्रेकेबल रिकॉर्ड! तोड़ने में तीनों 'खान' की घिस गई एड़ियां, फिर भी खा गए मात

Akshay Kumar Non Breakable Record: अक्षय कुमार को कभी बॉलीवुड की हिट मशीन कहा जाता था. लेकिन साल 2022 से अक्टूबर, 2024 तक खिलाड़ी कुमार ने बैक टू बैक 8 फिल्में फ्लॉप दी हैं, जिसने उनके इस ताज को हिलाकर रख दिया है. लेकिन क्या आपको पता है बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद खिलाड़ी कुमार के नाम ऐसा रिकॉर्ड है जिसे शाहरुख खान तो क्या आमिर खान भी अभी तक तोड़ नहीं पाए हैं. यहां तक कि वो इस रिकॉर्ड में नंबर 1 कई सालों से बने हुए हैं. जानिए ये रिकॉर्ड क्या है.

 

बॉलीवुड में रुतबा

1/5
बॉलीवुड में रुतबा

बीते 30 सालों से अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में दबदबा बनाया हुआ है. कई फिल्में तो ऐसी है जिसे एक बार देखने के बाद भी लोगों का बार-बार देखने का मन करता है जिसमें 'वेलकम' तो आप जानते ही हैं. लेकिन कोविड के बाद अक्षय कुमार की हिट फिल्मों पर ऐसा ग्रहण लगा कि उनकी एक फिल्म को छोड़कर बाकी सभी फिल्में औंधे मुंह गिरी.

 

बैक टू बैक पिटी फिल्में

2/5
बैक टू बैक पिटी फिल्में

ये इकलौती फिल्म 'ओएमजी 2' है जो साल 2023 में रिलीज हुई थी. लेकिन इसके बाद जो भी फिल्म आई वो बजट भी नहीं निकाल पाई. इन बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों में साल 2022 की 'रक्षा बंधन', 'कथपुतली', 'राम सेतु', 'एन एक्शन हीरो', 'सम्राट पृथ्वीराज',  2023 में आई 'सेल्फी', 'मिशन रानीगंज', 'सरफिरा', '2024' में 'बड़े मियां छोटे मियां' शामिल हैं.

3 दशक से एक्टिव

3/5
3 दशक से एक्टिव

इन सभी फिल्मों से अक्षय को काफी उम्मीदें थी लेकिन सभी बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गईं. 32 साल पहले अक्षय ने 'सौगंध' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और पहली ही मूवी से बॉक्स ऑफिस के किंग बन गए थे. इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. यहां तक कि इनकी गिनती साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले एक्टर में होती है. 

बॉक्स ऑफिस के 'किंग'

4/5
बॉक्स ऑफिस के 'किंग'

अक्षय की फिल्में भले ही आज एक से बाद एक फ्लॉप हो रहीं, लेकिन बावजूद इसके उनके नाम ऐसा रिकॉर्ड है जो तीनों खान मिलकर भी तोड़ नहीं पाए. बॉक्स ऑफिस इंडिया के 'सक्सेस काउंट एक्टर ऑल टाइम' लिस्ट में खिलाड़ी कुमार नंबर 1 पर अभी भी बने हुए हैं.

 

अनब्रेकेबल रिकॉर्ड

5/5
अनब्रेकेबल रिकॉर्ड

इस रिकॉर्ड के मुताबिक अक्षय ऐसे सितारे हैं जो अब तक बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने वाले एक्टर हैं और नंबर 1 पर बने हुए हैं. इनकी लिस्ट में 2 ब्लॉकबस्टर, 13 सुपरहिट, 17 हिट, 6 सेमी हिट और 15 एवरेज फिल्में हैं. लिहाजा 53 अंकों के साथ नंबर 1 रैंक पर हैं. इस लिस्ट में बाकी सितारों की बात करें तो दूसरे नंबर पर अजय देवगन, शाहरुख खान तीसरे नंबर पर, सलमान खान चौथे नंबर पर, और अमिताभ बच्चन छठे नंबर पर है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़