Actors Turned Singers: भई गाने का शौक भला किसे नहीं होता. फिर चाहे कोई बाथरूम सिंगर ही क्यों ना हो लेकिन गाने गुनगाने का दिल हर किसी का करता है. ये शौक बॉलीवुड एक्टर्स को भी रहा तभी तो मौका मिलते ही उन्होंने भी अपने गले को खूब आजमाया. किसी के सुर कानों को भा गए तो किसी को सुनकर कान बंद करने पड़े.
Alia bhatt: आलिया भट्ट को कई बार प्रमोशनल इवेंट में भी आपने गाते हुए सुना होगा. मखमली आवाज की जादू वाली इस हसीना को गाते हुए देखकर मजा आ जाता है. यही वजह है कि फिल्म में भी वो 3 गाने गा चुकी हैं. ‘समझावां’, ‘इक कुड़ी’ और ‘हमसफर’ गाने में आलिया की आवाज सुनाई देती है.
Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर भी टैलेंट का भंडार हैं. हल्की सी मराठी मुल्गी किसी से कम नहीं. खासतौर से एक्टिंग के बाद सिंगिंग में उनका जवाब नहीं. ‘गलियां’ का फीमेल वर्जन श्रद्धा ने बखूबी गाया तो वहीं रॉक ऑन 2 के कई गानों में अपनी आवाज दी.
Shruti Haasan: श्रुति हासन को गायकी से प्यार भी है और इसकी समझ भी. यही वजह है कि वो साउथ की कई फिल्मों में गाने जा चुकी हैं. कहा जाता है कि वो एक म्यूजिक बैंड से भी जुड़ी हैं.
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा गाती हैं और क्या खूब गाती हैं. यही वजह है कि वो खुद की म्यूजिक एल्बम भी लॉन्च कर चुकी हैं. जिसका नाम है ‘Exotic’ और ‘In my City’, दिल धड़कने दो के टाइटल ट्रैक में भी आप प्रियंका की आवाज सुन सकते हैं.
Ayushmann khurrana: अब इनके सिन्गिंग टैलेंट के बारे में क्या ही कहे. आयुष्मान कई फिल्मों में गाते हैं और कई बार स्टेज पर भी उन्होंने गायकी की झलक दिखाई है और उनके गाने जबरदस्त हिट भी रहे लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन आइडल सीजन 2 से आयुष्मान को रिजेक्ट कर दिया गया था.
Hrithik roshan: ऋतिक रोशन ने गायकी में किस्मत आजमाई और फिर लोगों ने इससे तौबा कर ली. फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में ऋतिक ने ‘सेनोरिटा’ गाना गाया था लेकिन गाने के मामले में वो थोड़े कच्चे हैं. हां...एक्टिंग में उनका जवाब नहीं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़