Actress Mother of 160 Kids: आज हम आपको 90s के दौर की एक ऐसी हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने बॉलीवुड एक वक्त पर खूब नाम कमाया. देखते ही देखते फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने लगी और कई एक्टर्स से इनके अफेयर भी खूब चर्चा में रहे. लेकिन हिट होते ही नॉन फिल्मी शख्स से शादी की और अब 160 बच्चों की मां बन गई हैं. जानिए ये हसीना कौन हैं.
इस दौरान आयशा के कई फिल्में की लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी आमिर खान के साथ आई फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' से मिली. इस फिल्म ने आयशा ने एक कॉलेज स्टूडेंट का रोल निभाया था. इस फिल्म के जबरदस्त हिट होने के बाद आयशा ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
'बलमा', 'मेहरबान', 'औलाद के दुश्मन', 'कोहरा' जैसी कई हिट फिल्में दीं. इन फिल्मों की वजह से आयशा ने लंबे वक्त तक बॉलीवुड पर राज किया. फिल्मों में सफल एक्ट्रेस रही आयशा जुल्का का नाम बॉलीवुड के दो एक्टर्स के साथ जुड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आयशा और अक्षय कुमार एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. तो वहीं इन दोनों के ब्रेकअप के बाद आयशा का नाम नाना पाटेकर संग भी जुड़ा था.
लेकिन फिर साल 2003 में एक्ट्रेस ने समीर वशी से शादी की और बॉलीवुड के किनारा कर लिया. इन दोनों की शादी को करीबन 21 साल हो गए हैं, लेकिन अभी भी दोनों का कोई बच्चा नहीं है.
बच्चों को लेकर एक्ट्रेस ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था- 'मेरे बच्चे नहीं है, मैं बच्चे चाहती नहीं. बस अपने काम और सामाजिक कार्यों पर बहुत समय और एनर्जी इस्तेमाल करती हूं. ऐसे में बच्चों के साथ ये काम संभव ही नहीं है. आयशा ने भले ही खुद के बच्चे ना करने के फैसला लिया है लेकिन वो मां ना बनने के बाद भी 160 बच्चों की परवरिश करती हैं. एक्ट्रेस पति के साथ मिलकर इन बच्चों का खर्चा उठाती हैं. इस बात का खुलासा वो कई इंटरव्यू में कर चुकी हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने गुजरात के 2 गांव को गोद भी लिया है.'
इसके अलावा आयशा जुल्का अपना बिजनेस संभालती हैं. उन्होंने सैमरॉक कंस्ट्रक्शन कंपनी, एक क्लोथिंग लाइन, एक स्पा और बौटिक रिजॉर्ट गोवा में खरीदा है. वहीं लंबे वक्त बाद आयशा आखिरी बार वेब सीरीज 'खुशहाल परिवार: शर्ते लागू' में नजर आई थीं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़