Advertisement
trendingPhotos1957512
photoDetails1hindi

Bhai Dooj Special Movies: भाई-बहन साथ में देख सकते हैं ये फिल्में, रिश्ते में बढ़ाती हैं प्यार

Bhai Dooj Special Movies: भाई-बहन के रिश्ते को गहराई से दिखाने वालीं कई फिल्में हैं जिन्हें आप इस भाई दूज पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं.

हम साथ-साथ हैं

1/5
हम साथ-साथ हैं

ये फिल्म यूं तो ज्वाइंट फैमिली पर बेस्ड है लेकिन इसमें भाई-भाई और भाई बहन की बॉन्डिंग कमाल दिखाई गई है. अगर परवरिश अच्छी हो किसी भी सूरत में ये रिश्ता कभी कमजोर नहीं हो सकता. यही सीख देती है फिल्म हम साथ-साथ हैं.

सरबजीत

2/5
सरबजीत

सरबजीत एक रीयल लाइफ भाई-बहन की दर्द से भरी कहानी है. एक बहन जो मरते दम तक अपने भाई के लिए खड़ी रही और लड़ती रही. फिल्म बेस्ड है उस पंजाब युवक पर जो गलती से सरहद पार कर लेता है और पाकिस्तान पहुंच जाता है और पाकिस्तानी आर्मी जासूस का इलजाम लगाकर उसे गिरफ्त में रखती है.

दिल धड़कने दो

3/5
दिल धड़कने दो

रिश्तों की कश्मकश के साथ-साथ भाई-बहन के खास बॉन्ड को दिखाती है ये फिल्म जो आज के यूथ को यकीनन देखनी चाहिए. प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में कई सितारे हैं और ये कहानी आपको जरूर पसंद आएगी.

भाग मिल्खा भाग

4/5
भाग मिल्खा भाग

यूं तो ये फिल्म मिल्खा सिंह की बायोपिक है लेकिन फिल्म में मिल्खा सिंह के लिए उनकी बहन के योगदान पर भी फोकस किया गया है. जिसे देखकर आप भी इमोशनल हो सकते हैं. फरहान अख्तर और दिव्या दत्ता ने फिल्म में भाई-बहन का रोल निभाया है.

रक्षाबंधन

5/5
रक्षाबंधन

भाई-बहन के प्यार भरे रिश्ते को बखूबी दिखाती है रक्षाबंधन जो आपके बॉन्ड को और मजबूत कर देगी. फिल्म रुलाएगी तो सेकेंड हाफ में इमोशनल कर देगी. फिल्म एक बेहद कड़ा सामाजिक संदेश भी देती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़