Advertisement
trendingPhotos2545601
photoDetails1hindi

वो वाहियात फिल्म, जिसमें थे सबसे ज्यादा किसिंग सीन, 30 लिपलॉक के बाद भी डूब गई फिल्म, IMDb की रेटिंग भी थी महाबकवास

सबसे ज्यादा किसिंग सीन किस फिल्म में थे, 3जी फिल्म
एक फिल्म ऐसी है जिसमें सबसे ज्यादा किसिंग सीन थे. एक दो या नहीं बल्कि 30 किसिंग सीन थे. फिल्म में इतने बोल्ड सीन भरने के बावजूद ये फिल्म पिट गई थी. चलिए बताते हैं इस फिल्म के बारे में.

 

बॉलीवुड का सीरियल किलर

1/5
बॉलीवुड का सीरियल किलर

बॉलीवुड के सीरियल किलर के बारे में तो लोग खूब जानते हैं. इस नाम से एक्टर इमरान हाशमी को बुलाते हैं. क्योंकि उन्होंने कई रोमांटिक फिल्मों में किसिंग सीन दिए हैं. मगर एक फिल्म ऐसी है जिसमें सबसे ज्यादा किसिंग सीन फिल्माए गए थे. जिसमें 30 से भी ज्यादा लिपलॉक किसिंग सीन थे. लेकिन ये फिल्म इमरान हाशमी की नहीं बल्कि दूसरे बॉलीवुड एक्टर की है. चलिए बताते हैं.

हॉरर थ्रिलर फिल्म, जिसमें थे दबाकर किसिंग सीन

2/5
हॉरर थ्रिलर फिल्म, जिसमें थे दबाकर किसिंग सीन

इस फिल्म का नाम है '3G ए किलर कनेक्शन'. जो कि एक हॉरर थ्रिलर फिल्म थी. ये साल 2013 में आई थी जिसमें नील नितिन मुकेश और सोनल चौहान लीड रोल में थे. ये फिल्म किसिंग सीन की वजह से काफी चर्चा में रही थी. जहां बोल्ड सीन की भरमार थी.

 

फिल्म में 30 किसिंग सीन

3/5
फिल्म में 30 किसिंग सीन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3G फिल्म में 30 किसिंग सीन थे. इसी के साथ इस फिल्म ने इमरान हाशमी-मल्लिका शेरावत की मर्डर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था. खबरें थीं कि मर्डर फिल्म में 20 किसिंग सीन थे. लेकिन मेकर्स की बोल्ड सीन की ये स्ट्रटेजी काम नहीं आई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम गिरी थी.

IMDb की रेटिंग भी थी महाबकवास

4/5
IMDb की रेटिंग भी थी महाबकवास

3G को लेकर क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस ने खूब आलोचना की थी. लोगों ने इसे बकवास फिल्म करार दिया था. IMDb ने भी इसे 3.6 की रेटिंग दी थी. वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी काफी भद पिटी थी. वर्ल्डवाइड इसने 5.9 करोड़ का कारोबार किया था.

 

फिल्म के बारे में

5/5
फिल्म के बारे में

3G: A Killer Connection के डायरेक्शन की बात करें तो इसे शांतनु राय छिब्बर और शीर्शक आनंद ने निर्देशित किया था. इन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी थी. 125 मिनट की ये फिल्म वर्ल्डवाइड 15 मार्च 2013 को रिलीज हुई थी. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़