Advertisement
trendingPhotos2320510
photoDetails1hindi

BSNL के वो सबसे सस्ते Plans जो Jio, Airtel और Vi के प्लान्स से भी हैं शानदार

जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमत बढ़ा दी है. कंपनियों ने अपने मासिक, तिमाही और सालाना रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में 25 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है. हालांकि, सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अभी भी देशभर में सबसे किफायती टैरिफ प्लान्स दे रही है. ये BSNL के प्लान्स पुराने यूजर्स और जो दूसरे नेटवर्क से BSNL में आना चाहते हैं दोनों पर लागू होंगे. ध्यान दें कि ये प्लान पूरे भारत में लागू होंगे, सिवाय नॉर्थ ईस्ट, जम्मू-कश्मीर और असम के. साथ ही, BSNL अभी सिर्फ 4G सर्विस देता है और इसकी नेटवर्क कवरेज प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले कम हो सकती है.

 

BSNL Rs 107 Plan

1/5
BSNL Rs 107 Plan

BSNL का किफायती प्लान 107 रुपये का है. इसमें आपको 35 दिन की वैलिडिटी मिलती है, साथ ही 3GB 4G डेटा और 200 मिनट की वॉइस कॉल करने की सुविधा भी मिलती है. वहीं, नए यूजर्स के लिए एक और प्लान है, जिसे फर्स्ट रिचार्ज कूपन (एफआरसी) कहा जाता है, इसकी कीमत 108 रुपये है. इसमें आपको पूरी वैलिडिटी के दौरान अनलिमिटेड कॉल, रोजाना 1GB 4G डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है.

BSNL Rs 197 Plan

2/5
BSNL Rs 197 Plan

अब बात करते हैं बीएसएनएल के 197 रुपये वाले प्लान की. इस प्लान में आपको 70 दिन की वैलिडिटी मिलती है, साथ ही 2GB 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी मिलती है. पहले 18 दिनों के लिए रोज 100 SMS भी मिलते हैं. अगर आप पूरे 70 दिन अनलिमिटेड कॉल का फायदा लेना चाहते हैं तो 199 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं.

BSNL Rs 397 Plan

3/5
BSNL Rs 397 Plan

बीएसएनएल का 397 रुपये वाला प्लान आपको कुल 150 दिन की वैलिडिटी देता है. इसमें आपको पूरे 150 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा मिलती है, लेकिन ध्यान दें कि 4G डेटा सिर्फ पहले 30 दिनों के लिए 2GB मिलता है.

BSNL Rs 797 Plan

4/5
BSNL Rs 797 Plan

वहीं, 797 रुपये वाला प्लान आपको पूरे 300 दिन का सिम एक्टिव रखता है, यानी 300 दिन तक आप इनकमिंग कॉल रिसीव कर सकते हैं. इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉल की सुविधा है, लेकिन सिर्फ पहले 60 दिनों के लिए 4G डेटा भी सिर्फ पहले 60 दिनों के लिए 2GB मिलता है.

BSNL Rs 1999 Plan

5/5
BSNL Rs 1999 Plan

बीएसएनएल का सबसे लंबा चलने वाला प्लान 1999 रुपये का है. इसमें पूरे एक साल, यानी 365 दिन की वैधता मिलती है। इस प्लान में आपको जितने चाहे उतने कॉल करने की छूट मिलती है. साथ ही, पूरे साल के लिए इस्तेमाल करने के लिए आपको कुल 600GB 4G डेटा भी मिलता है. इस प्लान के साथ बीएसएनएल ट्यून्स और कुछ अन्य कंपनियों की मनोरंजन सेवाओं का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिल सकता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़