Advertisement
trendingPhotos2443759
photoDetails1hindi

ये 7 इशारे कहते हैं, पक्‍का उनको आपसे प्‍यार हो गया है

Relationship Tips: कभी-कभी, आपके सामने बैठा कोई व्यक्ति आपसे प्यार करता है, लेकिन आपको इसका एहसास नहीं होता. शायद आप दोनों ऐसे दोस्त हैं जो अक्सर साथ घूमते हैं और आप दूसरों को यह भी बताते हैं कि कुछ नहीं चल रहा है - आप 'सिर्फ दोस्त हैं.' आपको शायद ही पता हो कि वह व्यक्ति, ज‍िसे आप दोस्‍त कह रहे हैं, उसके मन में आपके ल‍िए प्‍यार वाली फील‍िंग्‍स हो.  हालांकि यह जानने का कोई सटीक तरीका नहीं है कि कोई व्यक्ति आपसे सच्चा प्यार करता है या नहीं, लेकिन कुछ संकेत हैं जिनसे आप ये पता कर सकते हैं क‍ि कोई आपसे प्‍यार करने लगा है.  

बार-बार आंखों का आंखों से म‍िलना

1/7
 बार-बार आंखों का आंखों से म‍िलना

वे अक्सर आंख से कॉन्‍टैक्‍ट बनाते हैं या आपकी ओर देखते हैं और जब आप उनकी ओर देखते हैं तो वे दूसरी ओर देखने लगते हैं.  

 

बॉडी लैंग्‍वेज

2/7
बॉडी लैंग्‍वेज

आपसे बात करते हुए अगर वो ब‍िल्‍कुल वेलकम‍िंग पोश्‍चर में हैं, आपकी तरफ झुके हुए हैं या आपकी हरकतों को दोहराने लगे हैं तो समझ लें क‍ि आपकी तरफ वो आकर्ष‍ित हैं.  

 

घबराहट

3/7
घबराहट

ज‍िसे आप पसंद करते हैं, उसके आसपास रहने से घबराहट होने लगती है. उसके सामने आते ही बात करते-करते हकलाने लगते हैं. यहां तक कि बेचैन भी हो सकते हैं. क्योंकि इस वक्‍त आप एक्‍ट‍िव महसूस करते हैं और उन पर अच्‍छा प्रभाव डालना चाहते हैं. 

 

आप पर ध्‍यान देने लगते हैं

4/7
आप पर ध्‍यान देने लगते हैं

वे आपके आस-पास रहने, बातचीत में शामिल होने या आपको बेहतर तरीके से जानने के लिए पर्सनल सवाल पूछने के बहाने ढूंढ़ते हैं. 

तारीफ

5/7
तारीफ

वे अक्सर आपकी शक्ल, स्‍क‍िल या पर्सनैल‍िटी की तारीफ करते हैं. आप उन्हें आपके मजेदार चुटकुलों पर हंसते हुए भी देख सकते हैं.  

 

 

फ‍िजिकल टच

6/7
फ‍िजिकल टच

वे आपके साथ अपने र‍िश्‍ते को आगे बढाने के ल‍िए पीठ पर थपथपाने या हाथ को छूने जैसे हल्के स्पर्श करने लगें.  

 

जलन

7/7
जलन

जब आप दूसरों से बात करते हैं तो उन्‍हें जलन होने लगती है या वो बेचैन हो जाते हैं.    

ट्रेन्डिंग फोटोज़