Most Dangerous Missiles: चीन जिस रफ्तार से अपने हथियारों की तादाद बढ़ा रहा है, ऐसा लगता है जैसे किसी जंग की तैयारी में लगा हो. इस बीच चीन ने प्रशांत महासागर में अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) DF-41 का टेस्ट किया. चीनी ICBM पर डमी वॉरहेड लगाया था, जिसे समुद्र के एक खास क्षेत्र में गिराया गया. ऐसा 44 साल में पहली बार हुआ है जब चीन ने समुद्र के ऊपर सफलतापूर्वक ICBM मिसाइल का टेस्ट किया. इससे पहले चीन ने मई 1980 में ICBM डीएफ-5 का टेस्ट किया था. चीन की यह नई मिसाइल अमेरिका तक पहुंच सकती है. आइए अब आपको दुनिया की 5 सबसे खतरनाक मिसाइलों के बारे में बताते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़