Christmas banned Countries: आज 25 दिसंबर को पूरी दुनिया क्रिसमस का जश्न मनाने में डूबी हुई है. लेकिन दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं, जिनमें क्रिसमस मनाने पर पूरी तरह बैन है. विभिन्न कारणों के चलते यहां पर क्रिसमस मनाने की पाबंदी है. जानिए ये देश कौन से हैं.
उत्तर कोरिया में धार्मिक कार्यों से जुड़े हर काम पर सख्ती से नजर रखती है और यहां ऐसे आयोजनों पर बैन है. यही वजह है कि उत्तर कोरिया में क्रिसमस मनाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. नियम तोड़ने पर सख्त सजा भी मिलती है.
लीबिया में भी क्रिसमस का जश्न मनाने पर कड़े प्रतिबंध हैं. यहां धार्मिक अल्पसंख्यकों और विदेशी रीति-रिवाजों पर नियंत्रण रखने के लिए उनके त्योहार मनाने पर पाबंदी है. इसी के चलते यहां क्रिसमस मनाना भी बैन है.
ताजिकिस्तान में भी क्रिसमस मनाने पर सख्ती से मनाही है. यहां लोग क्रिसमस पर कोई भी सार्वजनिक उत्सव नहीं मना सकते हैं.
भूटान में कोई भी गैर बौद्ध और गैर हिंदू पर्व मनाने पर पाबंदी है. यहां सबसे ज्यादा आबादी बौद्धों की है और उसके बाद दूसरे नंबर पर आते हैं हिंदू. इसके अलावा मुस्लिम, ईसाई काफी कम हैं और उनके धार्मिक स्थल बनाने, सार्वजनिक तौर पर धार्मिक त्योहार मनाने पर रोक है.
ब्रुनेई में इस्लाम के अलावा किसी भी अन्य धर्म के प्रचार-प्रसार पर रोक के चलते यहां क्रिसमस मनाना भी बैन है. ब्रुनेई के सुल्तान की गिनती इस धरती के सबसे अमीर लोगों में होती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़