Cooler Motor Tips: कूलर का इस्तेमाल लगभग ज्यादातर घरों में किया जाता है. खासकर गर्मियों में जरूरत बढ़ जाती है. लगातार यूज होने से कूलर का मोटर जाम होना एक आम बात है. यह कई कारणों से हो सकता है, जैसे कि धूल जम जाना, पानी का अंदर जाना, या मोटर में खराबी होना. अगर आप कुछ सावधानियां बरतें तो आप इस समस्या से बच सकते हैं.
कूलर का इस्तेमाल ज्यादातर घरों में किया जाता है. खासकर गर्मी के दिनों में इसका इस्तेमाल बढ़ जाता है. कूलर के तीन तरफ घास की दीवार होती है, जिससे छन कर हवा अंदर जाती है और एक पंखा होता है, जो हवा को बाहर फेंकता है.
कूलर के अंदर लगी घास पर मोटर के जरिए पानी गिरता रहता है, जिससे हवा ठंडी होती रहती है. फिर पंखे के जरिए यह ठंडी हवा बाहर जाती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलती है. मार्केट में अलग-अलग साइज के कूलर आते हैं.
कई बार कूलर की मोटर जाम हो जाती है. ऐसे मे जब आप कूलर का स्विच ऑन करते हैं तो पंखा घूमता नहीं है और आवाज करने लगता है. फिर जाब आप किसी चीज से पंखे को घुमाते हैं तो वह चलना शुरू कर देता है.
कूलर का मोटर जाम होना एक आम समस्या है. कई बार ये समस्या देखने को मिलती है. ऐसे में ये सवाल उठता है कि कूलर का मोटर जाम क्यों होता है. इसे जाम होने से रोकने का क्या उपाय है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
कई बार कूलर के मोटर का बुश खराब हो जाता है, जिसकी वजह से मोटर जाम हो जाती है. अगर आप इसे बदल देंगे तो मोटर जाम नहीं होगी. मोटर का बुश 20 से 50 रुपये में आसानी से मिल जाता है. कभी-कभी 2 रुपये के वॉशर की वजह से भी मोटर जाम हो जाती है. इसलिए इसे समय से बदल दें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़