Divyah Khosla Kumar in Black Saree: दिव्या खोसला को कौन नहीं जानता. अपने कातिलाना लुक से वो हर एक इवेंट में आग लगा देती हैं. आयरा खान और नुपुर शिखरे के रिसेप्शन में भी दिव्या खोसला काली साड़ी में पहुंची थी. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस साड़ी में फोटोज साझा की है. फैंस उनके इस लुक पर जमकर लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं. आइए जानते हैं दिव्या के इस पूरे लुक के बारे में.
दिव्या खोसला कुमार ने आयरा-नुपुर के रिसेप्शन के लिए काली साड़ी को चुना. उनके अलावा और भी कई सितारों ने रिसेप्शन ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था, लेकिन उनके लुक ने लोगों का दिल जीत लिया.
काली साड़ी में दिव्या खोसला बहुत स्टाइलिश दिखीं. उन्होंने साड़ी के साथ एक यूनिक स्टाइल का ब्लाउज पहना था. साथ ही साड़ी के बॉर्डर पर हुआ वर्क बेहद खूबसूरत लग रहा था.
उनका ब्लाउज पीछे से भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा था. बैक लेस स्टाइल का ब्लाउज उनके फिगर को और भी खास तरीके से दिखा रहा था. दिव्या फिटनेस का बहुत खास तरीके से ध्यान रखती हैं और छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखती हैं.
दिव्या कुमार खोसला बहुत अच्छे से जानती है कि उन्हें अपने लुक को किस तरह से ज्यादा शानदार बनाना है. काली साड़ी के साथ उन्होंने काली चूड़ियां पहनी है. वहीं, मेकअप भी टू द प्वाइंट किया है, जिसे देख फैंस उनके दिवाने हो रहे हैं.
दिव्या कुमार खोसला कोई पहली बार खास नहीं दिखीं. उनका लुक हमेशा खास होता है. खासतौर पर आउटफिट के लिहाज से वो अच्छे-अच्छे सितारों को टक्कर देती हैं. अभिनेत्री की लेटेस्ट फोटोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़