Advertisement
trendingPhotos2213889
photoDetails1hindi

नानी की हल्दी कलर की बनारसी साड़ी पहनकर चांद सी चमकीं ईशा गुप्ता, कहीं चुरा ना ले दिल!

Esha Gupta Photos: बला की खूबसूरत ईशा गुप्ता (Esha Gupta) जब भी अपनी फोटोज शेयर करती हैं तो उनके लुक से नजरें हटाना फैंस का मुश्किल हो जाता है. वो भी तब जब एक्ट्रेस बनारसी साड़ी पहनकर कैमरे पर आ जाती हैं. एक्ट्रेस ने हल्दी कलर की साड़ी पहनकर अपने लुक को ऐसा फ्लॉन्ट किया कि हर कोई उनका दीवाना हो गया. देखिए एक्ट्रेस की फोटोज.

 

बनारसी साड़ी

1/5
बनारसी साड़ी

ईशा गुप्ता ने हल्दी कलर की बनारसी साड़ी पहनकर कैमरे पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा है. फोटोज में एक्ट्रेस की ये साड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है. खास बात है कि ये साड़ी ईशा की नानी की है. 

सिल्वर मोटिफ ने बनाया खूबसूरत

2/5
सिल्वर मोटिफ ने बनाया खूबसूरत

इस बनारसी साड़ी का सिल्वर कलर का चौड़ा सा बॉर्डर है. जबकि पूरी साड़ी में सिल्वर कलर मोटिफ बने हुए हैं जो इस साड़ी के लुक को और भी खूबसूरत बना रहे हैं. 

 

मल्टीकलर चौड़ा हार

3/5
मल्टीकलर चौड़ा हार

इस सुंदर सी साड़ी को पहनकर ईशा ने गले में चौड़ा सा मल्टी कलर का हार और बड़े से झुमके पहने हैं. एक्ट्रेस का ये हार उनकी इस साड़ी से परफेक्टली मैच हो रहा है.

 

ऐसे पूरा किया लुक

4/5
ऐसे पूरा किया लुक

साथ ही माथे पर बिंदी और बालों का बन बनाकर ईशा ने हाथ में मल्टी कलर स्टोन वाला कड़ा और रिंग भी पहनीं. 

नानी की साड़ी

5/5
नानी की साड़ी

एक्ट्रेस ने अपने इस सुंदर से लुक की फोटोज इंस्टग्राम पर एक शायरी के साथ शेयर की और यहीं पर रिवील किया ये साड़ी उनकी नानी की है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़