Sharad Purnima 2024: शरद पूर्णिमा की रात 4 राशि वालों के जीवन में सुख-समृद्धि का उजाला करने वाली है. दरअसल शरद पूर्णिमा के कुछ घंटे बाद ही सूर्य गोचर कर रहे हैं और ये शुभ योग 4 राशि के जातकों को मां लक्ष्मी की विशेष कृपा दिलाएगा.
Surya Gochar 2024 : अश्विन माह की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहते हैं. इसे कौमुदी, कोजागरी या रास पूर्णिमा भी कहते हैं. ज्योतिष के अनुसार शरद पूर्णिमा की रात चांद धरती के सबसे करीब होता है. साथ ही अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है. शरद पूर्णिमा की रात को चंद्र देव और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. आज 16 अक्टूबर 2024 को शरद पूर्णिमा है और 17 अक्टूबर की सुबह सूर्य गोचर करेंगे.
मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात को चंद्रमा की किरणें अमृत बरसाती हैं इसलिए शरद पूर्णिमा की रात को खीर बनाकर चांदनी में रखा जाता है और फिर भगवान को भोग लगाकर उसका प्रसाद ग्रहण करते हैं. इस साल शरद पूर्णिमा पर बेहद शुभ योग बन रहे हैं - बुधादित्य योग, शश योग, रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग. ये शुभ योग 4 राशियों के लिए बेहद भाग्यशाली साबित होंगे.
शरद पूर्णिमा कर्क राशि वालों के लिए बहुत शुभ फलदायी रहेगी. इन लोगों के बिगड़े काम बनने लगेंगे. करियर में लाभ होगा. पद, पैसा, प्रतिष्ठा मिलेगी. कारोबार जमकर चलेगा. परिवार में खुशहाली रहेगी.
कन्या राशि के जातकों के लिए शरद पूर्णिमा बड़ी सफलता का गवाह बनेगी. आप उपलब्धि हासिल करेंगे. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. आर्थिक लाभ होगा, तंगी दूर होगी. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा.
मकर राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. करियर में बड़ा लाभ होगा. आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ वेतनवृद्धि की सौगात मिल सकती है. सरकार से लाभ होगा. सहयोग मिलेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़