Advertisement
trendingPhotos1958774
photoDetails1hindi

गौतम सिंघानिया ही नहीं इन तलाक ने भी चौंकाया, इस शख्‍स ने एक ही पत्‍नी से 2 बार की शादी

Gautam Singhania Divorce: रेमंड (Raymond's) का नाम तो सभी ने सुना ही होगा... एक समय ऐसा था जब हर घर शादी के समय रेमंड काफी अहम भूमिका निभाता है. अब फिलहाल एक बड़ी खबर आ रही है. भारत के अरबपति कारोबारी और रेमंड (Raymond's) टेक्सटाइल के मालिक गौतम सिंघानिया ने अपनी पत्नी नवाज मोदी से अलग होने का फैसला लिया है. दोनों ने 32 साल बाद अलग होने का फैसला क‍िया है. लेक‍िन यह कारोबारी जगत का पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई ब‍िजनेसमैन अपने जीवनसाथी से अलग होने का ऐलान करके चौंका चुके हैं.

1/6

अमेजन के मालिक जेफ बेजोस ने जब मैकेंजी से अलग होने का ऐलान क‍िया तो उनकी शादी को 25 साल हो चुके थे. इसे दुन‍िया का सबसे महंगा ब्रेक-अप बताया गया. दरअसल, जेफ बेजोस जब अलग हुए तो उन्‍होंने मैकेंजी को 38 अरब डॉलर (2.6 लाख करोड़ रुपये) दिए थे.

2/6

मूवी मुगल के नाम से फेमस हार्वे विंस्टीन का पत्‍नी से अलग होने का फैसला भी काफी सुर्ख‍ियों में रहा. एक्ट्रेस और महिला आर्टिस्ट ने 2017 में उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. इसके बाद #MeToo आंदोलन ने बड़ा रूप ले ल‍िया. पर‍िणाम यह हुआ क‍ि उनकी फैशन डिजाइनर पत्‍नी जॉर्जीना चैपमैन ने हार्वे विंस्टीन को तलाक दे दिया. दोनों का ड‍िवोर्स सेटलमेंट भी करोड़ों में हुआ.

3/6

दिलीप कपूर और उनकी जर्मन पत्‍नी जैकलीन ने 27 साल तक साथ रहने के बाद तलाक लेने का फैसला क‍िया. इस पर जैकलीन ने कहा था क‍ि उन दोनों के अलग होने का कारण कोई तीसरे शख्‍स है. जैकलीन ने खुलासा करते हुए बताया था क‍ि उन्‍होंने दिलीप कपूर से अलग होने का फैसला उस समय क‍िया जब उन्‍हें पता चला क‍ि उनके पत‍ि 24 साल के लड़के को डेट कर रहे हैं.

4/6

होटल कारोबारी व‍िक्रम चटवाल और प्रिया सचदेव की शादी महज 10 दिन चली थी. दोनों फरवरी 2006 में शादी की और 2011 में अलग हो गए. चटवाल ​​को न्यूयॉर्क का प्लेबॉय कहा जाता था. जब उनका तलाक हुआ तो अफवाह थी कि वे लिंडसे लोहान को डेट कर रहे हैं. चटवाल ​​और सचदेव की एक बेटी सफीरा है और वे दोनों एक साथ टाइम स्‍पेंट करते रहते हैं.

5/6

ऑटो पार्ट्स कंपनी सोना ग्रुप के चेयरमैन संजय कपूर ने 2017 में प्रिया सचदेव से तीसरी शादी की. सचदेव की यह दूसरी शादी थी. कपूर ने पहले फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी और अभिनेत्री करिश्मा कपूर से शादी की थी. महतानी से अलग होने के ठीक 10 दिन बाद संजय कपूर ने कर‍िश्‍मा से शादी का ऐलान कर द‍िया था. दोनों 13 साल बाद एक-दूसरे से अलग हो गए.

6/6

टेस्ला के मालिक एलन मस्क की पहली पत्‍नी जस्टिन विल्सन से ओंटार‍ियों की क्‍वींस यूनिवर्सिटी में मुलाकात हुई. दोनों ने 2000 में शादी कर ली. 2008 में दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला क‍िया. इसके बाद मस्क ने एक्‍ट्रेस तलुलाह रिले के साथ डेटिंग शुरू की और 2010 में शादी कर ली. इसके बाद 2013 में उन्‍होंने जस्टिन विल्सन से दोबारा शादी कर ली. यह सफर उनका एक साल ही चल पाया और उन्‍होंने 2014 में दूसरी बार तलाक की अर्जी दी. मस्‍क ने अपनी न‍िजी ज‍िंदगी में तीन बार शादी की है और तीन ही बार तलाक भी क‍िया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़