Govinda Blockbuster Movies: यूं तो 90 के दशक में हिंदी सिनेमा पर कई एक्टर-एक्ट्रेसेस ने राज किया. लेकिन उनमें से आज भी सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी की होती है तो वो कोई और नहीं बल्कि गोविंदा हैं. जिन्होंने अपने 37 साल के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की. हालांकि, 90s में उन्होंने जो फिल्में की आज भी उनका तोड़ किसी के पास नहीं है. आज हम आपको उनकी ऐसी ही कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें से कुछ के सीक्वल भी बने हैं, लेकिन आज तक उन फिल्मों को कोई मात नहीं दे पाया है.
90 के दशक में हिंदी सिनेमा से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले गोविंद आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 21 दिसंबर, 1963 को महाराष्ट्र के विरार में हुआ था. उनका पूरा नाम गोविंद अरुण आहूजा है. गोविंदा ने अपने करियर की शुरुआत 1986 में फिल्म 'इल्जाम' से की थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. गोविंदा को फिल्म इंडस्ट्री में 37 साल हो चुके हैं और इतने सालों में उन्होंने 170 से ज्यादा फिल्मों में उस दौरान की कई टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है.
सबसे पहले बात करते हैं गोविंदा की 'कुली नंबर 1' की. ये एक कॉमेडी फिल्म है. ये फिल्म साल 1995 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में छठे नंबर पर थी. इस फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर की शानदार केमिस्ट्री ने सबका दिल जीत लिया था. फिल्म का बजट 3.50 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 21.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म का 2020 में सीक्वल आया था, जिसमें वरुण धवन और सारा अली खान नजर आईं थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस फ्लॉर रही.
डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस 'साजन चले ससुराल' एक बेस्ट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. जिसमें गोविंदा के साथ करिश्मा कपूर और तब्बू भी नजर आ रही हैं. फिल्म में गोविंदा दो शादियों के चक्कर में फंस जाते हैं. ये फिल्म उस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जिसका बजट 4.25 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 13.82 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दो शादियों वाली कई फिल्में बनी, लेकिन कोई भी आज तक इस फिल्म को टक्कर नहीं दे पाया.
गोविंदा, अनिल कपूर और जूही चावला ने फिल्म 'दीवाना मस्ताना' भी एक शानदार कॉमेडी फिल्म है, जिसने उस साल छप्परफाड़ कारोबार किया था. इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी था. इस फिल्म का बजट लगभग 6 करोड़ रुपये था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म को भी डेविड धवन ने ही डायरेक्ट किया था. आज तक इस फिल्म के जैसी कोई दूसरी फिल्म नहीं बनी और न ही इसके बाद तीनों एक साथ किसी दूसरी फिल्म में नजर आए.
गोविंदा और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ने जब रिलीज होकर दर्शकों का दिल जीता, तो इसने कई रिकॉर्ड्स को तोड़ा. 1998 में ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म थी. फिल्म का बजट लगभग 12 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 35-36 करोड़ रुपये की कमाई की, जो इसके बजट से तीन गुना ज्यादा थी. इस फिल्म को भी डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. इस साल इसके नाम से एक फिल्म रिलीज की गई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी डिजास्टर साबित हुई.
डेविड धवन के निर्देशन में बनी रवीना टंडन और गोविंदा की ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दूल्हे राजा' साल 1998 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म कमाई के मामले में उस साल नौवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस फिल्म का बजट लगभग 5 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 21.45 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म में कादर खान, जॉनी लीवर जैसे शानदार कलाकार भी नजर आए थे. आज तक इस फिल्म के जैसी कोई दूसरी फिल्म नहीं बनी और न इसका कोई तोड़ है.
गोविंदा, संजय दत्त, करिश्मा कपूर और पूजा बत्रा की फिल्म 'हसीना मान जाएगी' ने उस साल खूब कमाई की थी. ये भी रोमांस और एक्शन से भरपूर एक शानदार कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म का बजट लगभग 9 करोड़ रुपये था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 26.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म के बाद गोविंदा और संजय दत्त की जोड़ी काफी फेमस हो गई थी और दोनों 'एक और एक ग्यारह' में भी नजर आए थे. बता दें, गोविंदा की ये फिल्म लगभग डेविड धवन ने ही डायरेक्ट की हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़