वैसे तो नियमित रूप से भगवान का चालीसा पाठ करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. हनुमान चालीसा का पाठ वैसे को नियमित रूप स किया जा सकता है. लेकिन मंगलवार और शनिवार के दिन सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं. बता दें कि हनुमान चालीसा का पाठ सुबह या शाम के समय लाल रंग के आसन पर बैठकर किया जाता है. ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होंगे और आपको आशीर्वाद प्रदान करेंगे. वहीं, अगर संभव हो तो रोजाना रात के समय हनुमान चालीसा का पाठ किया जा सकता है.
शास्त्रों के अनुसार अगर आप रोज सुबह उठकर सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, तो किसी भी व्यक्ति को जीवन में किसी चीज का डर नहीं सताएगा. उसे भय से मुक्ति मिलेगी.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ सात बार किया जाए, तो घर से नकारात्मकता दूर होती है. साथ ह, पॉजिटिव एनर्जी मिलती है.
मान्यता है कि हनुमान चालीसा का पाठ घर में सुख-शांति और समृद्धि लाता है. आप मंगलवार या शनिवार के दिन सात बार हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं. या फिर नियमित रूप से एक बार कम से कम हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान चालीसा का पाठ सात बार करने से जातक की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. कारोबार में व्यक्ति को उन्नति मिलती है. वहीं, अगर आप नौकरी कर रहे हैं, तो आपको प्रमोशन और तरक्की मिलने से कोई नहीं रोक सकता.
ट्रेन्डिंग फोटोज़