भगवान हनुमान के कई भक्तों को हनुमान चलीसा कंठस्थ याद होगी. पर क्या पता है कि हनुमान चलीसा पढ़ने के कैसे फायदें हैं! यदि इस बात से अवगत नहीं हैं तो बजरंगबली के भक्तों से पूछ सकते हैं कि जिन्होंने जिंदगी में कई प्रकार के सकारात्मक बदलाव अपने अंदर देखे हैं और महसूस भी किए हैं.
हनुमान चालीसा सबसे आसान तरीका है सभी देवी देवताओं का पाठ करने का. हनुमान चालीसा के पदों के समूह को 40 चौपाइयां भी कहते हैं. भक्ति का सबसे सरल मार्ग अपनाने के लिए व्यक्ति हनुमान चालीसा के पाठ को कर सकता है.
हनुमान चलीसा ना केवल दिमाग को शांत करता है बल्कि यह तनाव को दूर करना, सुख.समृद्धि और धन धन्य में भी वृद्धि करता है. इसका पाठ करने से आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होती है. किसी भी प्रकार के निर्णय लेने में हमेशा सक्षम रहते हैं. यह मानसिक रोग को भी दूर करता है.
हनुमान चलीसा ना केवल दिमाग को शांत करता है बल्कि यह तनाव को दूर करना, सुख.समृद्धि और धन धन्य में भी वृद्धि करता है. इसका पाठ करने से आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होती है. किसी भी प्रकार के निर्णय लेने में हमेशा सक्षम रहते हैं. यह मानसिक रोग को भी दूर करता है.
हनुमान चलीसा पढ़ते वक्त अपने आपको इसमें एकदम लीन कर देना है, तभी ही इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. व्यक्ति को 40 दिनों तक लगातार 11 बार सुबह और 11 बार शाम के समय में हनुमान चलीसा का पाठ करना होगा. यदि और किसी भी देवी देवता के चलीसा का पाठ इसी प्रकार से कर रहे हैं तो उनकी कृपा बरसने लगती है.
अगर मन में डर या भूत प्रेत नजर आए तो हनुमान चालीसा का पाठ करें. अगर दुश्मनों की चिंता है तो मां दुर्गा चालीसा का पाठ करें, यदि आध्यात्मिक चिंता सता रही हो तो श्री राधा चालीसा का पाठ करें और यदि अंतिम यात्रा पर जाना हो तो श्री राम के चलीसा का पाठ करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़