Advertisement
trendingPhotos2464950
photoDetails1hindi

हरियाणा: 10 बड़े चेहरे, किसके नसीब ने दिया साथ और किसे जनता ने किया मायूस

Haryana Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे इस बार कई धुरंधरों के लिए कभी खुशी- कभी गम वाले रहे हैं. कई दिग्गजों को चुनाव में जीत मिली तो कईयों को मायूसी भी हासिल हुई है.

विनेश फोगाट- जुलाना

1/10
विनेश फोगाट- जुलाना

पहलवानी छोड़कर कांग्रेस के टिकट राजनीति के दंगल में उतरी विनेश फोगाट ने कड़े मुकाबले में जुलाना की सीट जीत ली. उन्होंने नजदीकी मुकाबले में बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराया. विनेश फोगाट को चुनाव में 65080 वोट मिले, जबकि योगेश बैरागी को 59065 मत मिले. तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के सुरेंद्र लाठर को 10158 वोट हासिल हुए.

 

नायब सिंह सैनी- लाडवा

2/10
नायब सिंह सैनी- लाडवा

राज्य में मुख्यमंत्री पद के बीजेपी के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी लाडवा सीट पर 16054 वोटों से जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने सीधे मुकाबले में कांग्रेस के मेवा सिंह को हराया. नायब सिंह को 70170 वोट मिले, जबकि मेवा सिंह को 54130 वोट हासिल हुए. तीसरे नंपर निर्दलीय विक्रमजीत सिंह चीमा रहे, जिन्हें 11191 वोट मिले.

 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा - गढ़ी सांपला-किलोई

3/10
भूपेंद्र सिंह हुड्डा - गढ़ी सांपला-किलोई

पूर्व सीएम और हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई सीट पर 71 हजार 465 वोटों से जीत गए. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार मंजू को सीधे मुकाबले में हराया. भूपेंद्र हुड्डा को चुनाव में 1 लाख 8539 वोट मिले, जबकि मंजू महज 37 हजार 74 वोट ही पा सकीं. इनेले प्रत्याशी कृष्ण 1496 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे.

 

अभय चौटाला - ऐलनाबाद

4/10
अभय चौटाला - ऐलनाबाद

इनेलो मुखिया और ओमप्रकाश चौटाला के छोटे बेटे अभय सिंह चौटाला अपने ही गढ़ में हार गए. ऐलनाबाद की पारंपरिक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार भरत सिंह बेनीवाल ने उन्हें 15 हजार वोटों से हरा दिया. बीजेपी उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे.

 

दुष्यंत चौटाला - उचाना कलां

5/10
दुष्यंत चौटाला - उचाना कलां

पूर्व डिप्टी सीएम जजपा नेता दुष्यंत चौटाला को भी चाचा की तरह अपने गढ़ में करारी हार झेलनी पड़ी. उचाना कलां सीट पर बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र छात्र भुज अतरी ने बेहद नजदीकी मुकाबले में कांग्रेस उम्मीदवार ब्रजेंद्र सिंह को 32 वोटो से हरा दिया. देवेंद्र को चुनाव में 48968 वोट मिले. वहीं दुष्यंत चौटाला महज 7950 वोट पाकर पांचवे स्थान पर रहे.

 

अनिल विज - अंबाला कैंट

6/10
अनिल विज - अंबाला कैंट

बीजेपी के दिग्गज नेता और वरिष्ठ आरएसएस नेता अनिल विज ने अंबाला कैंट सीट जीत ली है. उन्होंने चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को 7277 वोटों से हराया. अनिल विज को 59858 वोट मिले, जबकि चित्रा को 52581 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार परविंदर पाल परी महज 4469 वोट हासिल हुए. 

 

कैप्टन अभिमन्यु - नारनौंद

7/10
कैप्टन अभिमन्यु - नारनौंद

नारनौंद सीट पर चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेता कैप्टन अभिमन्यु चुनाव हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवार ने 12 हजार 578 वोटों से हराया. इस सीट पर तीसरे नंबर इनेलो नेता उम्मेद सिंह लोहान रहे. 

 

श्रुति चौधरी - तोशाम

8/10
श्रुति चौधरी - तोशाम

हरियाणा के पूर्व सीएम रहे बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी तोशाम सीट पर जीत गई हैं. उन्होंने चुनाव में अपने चचेरे भाई और कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी को 14 हजार 257 वोटों से हरा दिया. तीसरे नंबर पर निर्दलीय शशि रंजन परमार रहे.

 

सावित्री जिंदल - हिसार

9/10
सावित्री जिंदल -  हिसार

दिग्गज कारोबी सज्जन जिंदल और नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल हिसार सीट पर 18 हजार 941 वोटों से निर्दलीय चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने चुनाव में 49 हजार 231 वोट हासिल किए, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास रारा दूसरे और बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर कमल गुप्ता तीसरे नंबर पर रहे.

 

भव्य बिश्नोई - आदमपुर

10/10
भव्य बिश्नोई - आदमपुर

पूर्व सीएम भजनलाल के पोते और बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई अपने परिवार की परंपरागत आदमपुर सीट पर 1268 वोटों से चुनाव हार गए हैं. कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र प्रकाश ने उन्हें सीधे मुकाबले में पराजित किया. इलेक्शन में तीसरे नंबर पर इनेलो प्रत्याशी रणदीप चौधरी रहे.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़