Advertisement
trendingPhotos2290495
photoDetails1hindi

इन भारतीय एक्ट्रेसेस ने शादी के लिए बदला अपना धर्म, नाम बदल कर किया निकाह

Actresses Who Changed their Religion for marriage: बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में कई ऐसे शादीशुदा कपल हैं, जिनका धर्म अलग-अलग है. ये कपल अपने-अपने धर्म को मानते हैं और अपने पार्टनर के धर्म का सम्मान भी करते हैं. लेकिन ऐसे कई एक्ट्रेसेस रही हैं, जिन्होंने अपने प्यार से शादी करने के लिए अपने धर्म को बदल लिया. 

हेमा मालिनी

1/6
हेमा मालिनी

हेमा मालिनी एक तमिल अयंगार परिवार से ताल्लकु रखती हैं. हेमा मालिनी की मुलाकात धर्मेंद्र से 1970 में फिल्म 'तुम हसीन मैं जवान' के सेट पर हुई थी, जहां से दोनों के प्यार की भी शुरुआत हुई. धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे. धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने तलाक देने से इंकार कर दिया था. ऐसे में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने इस्लाम अपनाया और 1979 में शादी कर ली. धर्म परिवर्तन के बाद धर्मेंद्र का नाम दिलावर खान और हेमा मालिनी का नान आयशा बी हुआ. (फोटो साभार: Instagram@dreamgirlhemamalini) 

 

अमृता सिंह

2/6
अमृता सिंह

80 और 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस अमृता सिंह ने एक्टर सैफ अली खान से शादी की थी. अमृता उम्र में सैफ अली खान से 12 साल बड़ी थी, लेकिन यह उनके प्यार के आड़े नहीं आया. अमृता एक सिख परिवार से ताल्लुक रखती थी, लेकिन शादी के लिए अपना धर्म बदल लिया था. (फोटो साभार: Instagram@saraalikhan95) 

आयशा टाकिया

3/6
आयशा टाकिया

वान्टेड, टार्जन: द वंडर कार, नो स्मोकिंग, सलाम-ए-इश्क जैसी फिल्में देनी वाली एक्ट्रेस आयशा टाकिया की मां एंग्लो इंडियन हैं और पिता गुजराती हिंदू. आयशा टाकिया ने बिजनेसमैन फरहान आजमी से शादी के लिए अपना धर्म बदला था. आयशा ने महज 23 साल की उम्र में शादी कर ली थी और इसके बाद फिल्मी करियर को छोड़ दिया था. (फोटो साभार: Instagram@abufarhanazmi) 

दीपिका कक्कड़

4/6
दीपिका कक्कड़

'ससुराल सिमर का' टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने 2011 में रौनक सैमसन से शादी की थी, लेकिन 2015 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद 2018 में दीपिका कक्कड़ ने अपने को-स्टार शोएब इब्राहिम से निकाह किया. शोएब से निकाह करने के लिए एक्ट्रेस ने अपना धर्म बदला और दीपिका से फैजा हुईं. (फोटो साभार: Instagram@shoaib2087) 

शर्मिला टैगोर

5/6
शर्मिला टैगोर

एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर भी एक हिंदू बंगाली परिवार से आती हैं. शर्मिला टैगोर को जब पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान से प्यार हुआ तो उन्होंने भी शादी के लिए सभी हदों को पार कर लिया. शर्मिला टैगोर ने मंसूर अली खान पटौदी से शादी के लिए धर्म बदला. एक्ट्रेस से आयशा सुल्ताना बनीं, जिसके बाद उन्होंने निकाह किया. (फोटो साभार: Instagram@sabapataudi) 

राखी सावंत

6/6
राखी सावंत

कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने अपने करियर की शुरुआत बतौर डांसर की थी. उन्होंने 2019 में पहले रितेश के साथ अपनी शादी का ऐलान किया, लेकिन 2022 में दोनों की राहें अलग हो गईं. इसके बाद राखी की जिंदगी में मैसूर के रहने वाले आदिल दुर्रानी आए. आदिल दुर्रानी से शादी करने के लिए राखी सावंत ने अपना धर्म बदला और फातिमा बन गईं. हालांकि, राखी और आदिल की राहें भी अब अलग हो चुकी हैं. (फोटो साभार: Instagram@rakhisawant2511) 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़