Hyundai Creta N Line: हुंडई अपनी क्रेटा एसयूवी का एन-लाइन वर्जन लॉन्च करने वाली है. इसे 11 मार्च को लॉन्च किया जाएगा, जिसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. फिलहाल, हुंडई ने लॉन्च से पहले ही क्रेटा एन-लाइन के एक्सटीरियर और इंटीरियर की तस्वीरें जारी कर दी हैं. चलिए, तस्वीरें देखते हैं.
स्पोर्टी क्रेटा एन लाइन के इंटीरियर में कॉन्ट्रास्टिंग रेड इंसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक थीम मिलेगी. इसमें इंटीग्रेटेड कर्व्ड 10.25 इंच एचडी इंफोटेनमेंट और 10.25 इंच डिजिटल क्लस्टर मिलेगा. केबिन में ब्लैक थीम के साथ रेड इंसर्ट मिलेंगे.
इसके डैशबोर्ड लेआउट, एयर-कॉन वेंट और गियर लीवर पर रेड इंसर्ट देखे जा सकते हैं. स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब और लेदरेट सीटों पर रेड स्टिचिंग दी गई है. गियर नॉब और आगे की सीटों पर "एन" बैजिंग जोड़ी गई है.
इसमें लेदरेट सीट्स होंगी, जहां रेड स्टिचिंग मिलेगी. कार की इंफोटेनमेंट यूनिट वॉयस सपोर्ट के साथ एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले भी सपोर्ट करेगी. एसयूवी डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ के साथ आ सकती है.
फ्रंट में रेगुलर क्रेटा से अलग ग्रिल मिलेगी, जो ज्यादा बोल्ड भी लगती है. क्रेटा एन लाइन का साइड प्रोफाइल ऑल न्यू आर18 अलॉय व्हील के साथ रेड ब्रेक कैलिपर्स होंगे. इसके साथ ही, साइड सिल पर रेड इंसर्ट के साथ डायनमिक लुक मिलेगा.
इसके रियर में रेड इंसर्ट के साथ स्पोर्टी स्किड प्लेट और स्पोर्टी ट्विन टिप एग्जॉस्ट के साथ नया डिजाइन मिलता है.इसके साथ ही, पीछे राइट साइड में एन-लाइन बैजिंग मिलेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़